इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के बारे में की प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना क्या है और इस योजना का लाभ क्या है , कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
पढ़े लिखे है या कम पढ़े लिखे रह गये है या आप बेरोजगार है क्यूंकि आपको कोई काम नही आता है तो , ऐसे में आपको प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना का हिस्सा बनना चाहिए |
प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना क्या है | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana
केंद्र सरकार द्वारा चलायी गयी एसी योजना है जिसमे आपको फ्री में किसी विशेष कार्य की ट्रेनिंग दी जाती है | जिसके अंतर्गत आप काम सिखकर खुद का रोजगार शुरू कर सकते है या आपके द्वारा सीखे गये काम के अनुसार निर्धारित फील्ड में कही जॉब कर सकते है |
यह योजना मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड एंट्रेप्रेनरशिप के द्वारा नियमित है | जिसमे युवाओं को तकनिकी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है |
इस योजना के अंतर्गत लोन का भी प्रावधान है जिसमे इस योजना से प्राप्त सर्टिफिकेट के द्वारा लोन प्राप्त किया जा सकता है |
इस योजना के अंतर्गत छोटे बड़े लभगभ 221 कोर्स है जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी कोर्स चुन सकते है और कुशलता हासिल कर सकते है | निचे हम आपको एक लिस्ट दिखाए है जिसमे बताया गया है की प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना में कौन कौन से कोर्स है –
PMKVY Courses
एग्रीकल्चर –
01 . एनिमल हेल्थ वर्कर
02. एकुआकल्चर वर्कर
03. ग्रीन हाउस ऑपरेटर
04. डेरी फार्मर
05. ट्रेक्टर ऑपरेटर
06. गार्डनर
07. माइक्रो ल्र्रीगेशन तकनीशियन
08. आर्गेनिक ग्रोवेर
09. क्वालिटी सीड ग्रोवेर
10 . स्माल पोल्ट्री फार्मर
अपैरल , मदयूप्स & होम फर्निशिंग –
11. इन लाइन चेकर
12. पैकर
13. सेविंग मशीन ऑपरेटर
14. सेविंग मशीन ऑपरेटर – क्निट्स
15. सेल्फ इम्प्लॉयड टेलर
16. एक्सपोर्ट असिस्टेंट
17. हैण्ड एम्ब्रोईडेरेर
18. प्रेसमैन
19. वाशिंग मशीन ऑपरेटर
ऑटोमोटिव –
20. मशीनिंग एंड क्वालिटी तकनीशियन
21. वेल्डिंग एंड क्वालिटी तकनीशियन
22. डीलरशिप टेलीकॉलर सेल्स एग्जीक्यूटिव
23. डीलरशिप सेल्स एंड वैल्यू आद्देड सर्विस एग्जीक्यूटिव
24. शोरूम होस्टेस – कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव
25.ऑटोमोटिव सर्विस तकनीशियन ( टू एंड थ्री व्हीलर्स )
26. कार वॉशर एंड असिस्टेंट सर्विस तकनीशियन
27. चौफ्फर / टैक्सी ड्राइवर
28. ऑटो / इ रिक्शा ड्राइवर & सर्विस तकनीशियन
29. कमर्शियल व्हीकल ड्राइवर लेवल 4
ब्यूटी एंड वैलनेस –
30. असिस्टेंट ब्यूटी थेरापिस्ट
31. असिस्टेंट हेयर स्टाइलिस्ट
32. असिस्टेंट नेल तकनीशियन
33. असिस्टेंट स्पा थेरापिस्ट
34. पेदिकुरिस्ट & मनिकुरिस्ट
35. ब्यूटी थेरापिस्ट
36. हेयर स्टाइलिस्ट
BFSI-
37. बिज़नस कॉरेस्पोंडेंस & बिज़नस फैसिलिटेटर
38. अकाउंट एग्जीक्यूटिव
39. म्यूच्यूअल फण्ड एजेंट
40. लाइफ इन्शुरन्स एजेंट
41. डेब्ट रिकवरी एजेंट
42. इक्विटी डीलर
कैपिटल गुड्स –
43. मैन्युअल मेटल आर्क वेल्डिंग
44. फिटर – इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स असेंबली
45. फिटर मैकेनिकल असेंबली
46. CNC ऑपरेटर टर्निंग
47. ड्राफ्टमेन – मैकेनिकल
48. फिटर फेब्रिकेशन
कंस्ट्रक्शन –
49. असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन
50. बार बेंडर एंड स्टील फ़िक्सर
51. मेसन जनरल
52. कंस्ट्रक्शन पेंटर & डेकोरेटर
53. मेसन टिलिंग
54. मेसन कंक्रीट
55. शटरिंग कारपेंटर – सिस्टम
डोमेस्टिक वर्कर –
56. चाइल्ड केयरटेकर
57. इल्ड़ेरली केयरटेकर
58. जनरल हाउसकीपर
59. हाउसकीपर कम कुक
अर्थमूविंग & इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डिंग –
60. जूनियर बैचिंग प्लांट ऑपरेटर
61. जूनियर ट्रांजिट मिक्सर ऑपरेटर
62. जूनियर बेकहो ऑपरेटर
63. जूनियर एक्स्कावटर ऑपरेटर
64. जूनियर ऑपरेटर क्रेन
65. जूनियर मैकेनिक – इंजन
66. जूनियर मैकेनिक – हाइड्रोलिक्स
67. जूनियर मैकेनिक्स – इलेक्ट्रिकल /इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंट्स
68. बेकहो लोडर ऑपरेटर
69. एक्स्कावटर ऑपरेटर
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर
70. DTH सेट टॉप बॉक्स इंस्टालेशन & सर्विस तकनीशियन
71. फील्ड तकनीशियन – कंप्यूटिंग एंड पेरीफेरल्स
72. CCTV इंस्टालेशन तकनीशियन
73. सोलर पैनल इंस्टालेशन तकनीशियन
74. LED लाइट रिपेयर तकनीशियन
75. मोबाइल फ़ोन हार्डवेयर रिपेयर तकनीशियन
76. फील्ड तकनीशियन – नेटवर्किंग एंड स्टोरेज
77. फील्ड तकनीशियन – अदर होम एप्लायंसेज
78. TV रिपेयर तकनीशियन
फ़ूड प्रोसेसिंग
79. पिकल मेकिंग तकनीशियन
80. जैम जेली & केचप प्रोसेसिंग तकनीशियन
81. क्राफ्ट बेकर
82. बेकिंग तकनीशियन
83. प्लांट बिस्कुट प्रोडक्शन स्पेशलिस्ट
फर्नीचर & फिटिंग्स
84. कारपेंटर – वुडेन फर्नीचर
85. फिटर – मोड्युलर फर्नीचर
….
और अधिक जानकारी के लिए आप PMKVY की ऑफिसियल साईट पर विजिट कर सकते है |
विजिट – PMKVY
यह भी पढ़ें –
- वेग क्या है वेग की परिभाषा और मात्रक
- बल की परिभाषा और मात्रक
- त्वरण की परिभाषा और इकाई
- मात्रक क्या है कितने प्रकार के होते है
- चुम्बकीय फ्लक्स क्या है
- एक यूनिट में कितने वाट होते है
- आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड थ्योरी बुक
- खरीफ की फसल कौन कौन सी है
- एसएससी सिलेबस और स्टडी मैटेरियल्स
- मध्य प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रिय उद्यान कौन कौन से है
- भारत में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति कौन कौन है
- मध्य प्रदेश में कुल कितने जिले है सम्पूर्ण जानकारी
यह जानकारी प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना क्या है | PMKVY in Hindi यदि पसंद आता है तो अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करे |