Most Important Computer Question Answer in Hindi

कृपया शेयर करे -

हे नमस्कार दोस्तों हम आपके computer नॉलेज को और अधिक करने के लिए लाये है most important computer question in hindi | यह प्रश्न आपको अपनी competitve exam में अक्सर देखने को मिल जाते है | आइये पढ़ लेते है इन Computer Question Answer …

Most Important Computer Question in Hindi

01👉 computer में स्टोरेज  की सबसे छोटी इकाई क्या होती है ?
Ans – बिट

” डाटा या जानकारी को इकत्रित करने के लिए कंप्यूटर में स्टोरेज डिवाइस का उपयोग किया जाता है | जिसमे स्टोरेज को निम्न तरीके से मापते है – 
 8 बिट ( bit )  = 1 बाइट ( B )
1024 बाइट = 1 किलो बाइट ( KB )
1024 किलो बाइट = 1 मेगा बाइट ( MB )
1024 मेगा बाइट = 1 गीगा बाइट ( GB )
1024 गीगा बाइट = 1 टेरा बाइट ( TB ) आदि |”  

02👉 CPU से मॉनिटर को जोड़ने के लिए किस केबल का उपयोग किया जाता है | 
Ans – VGA केबल 

” VGA का पूरा नाम Video Graphics Array होता है | जब मॉनिटर या कहे कंप्यूटर डिस्प्ले को CPU से जोड़ना होता है तो इसका उपयोग किया जाता है | 
एक VGA पोर्ट में 15 पिन होती है जो 3 लाइन में  होती है प्रत्येक लाइन में 5 पिन होती है | “

03👉 computer का हिंदी नाम क्या है |
Ans – संगणक

” computer के आविष्कार के समय computer का उपयोग गणना करने के लिए किया जाता था जिसके कारण इसे हिंदी भाषा में ‘संगणक’ कहते थे जो नाम आज तक चलित है | “

04👉 computer के वे भाग जिन्हें हम अपने हाथो से स्पर्श कर सकते है  क्या कहलाते है –
Ans – हार्डवेयर 

” किसी भी computer के निर्माण में उपयोग किये जाने वाले भौतिक घटक जिन्हें हम देख सके , महसूस कर सके या हाथों से स्पर्श कर सके हार्डवेयर कहलाते है |
जैसे – मॉनिटर , CPU , की- बोर्ड , माउस , मदरबोर्ड आदि |  “

05👉 computer की IC चिप पर  किस पदार्थ की परत लगायी जाती  है |
Ans – सिलिकॉन

” सिलिकॉन एक अर्द्धचालक मटेरियल है जिनका गुण होता है की तापमान बड़े तो प्रतिरोध कम जाये | कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के सर्किट को संचालित करने के लिए IC का उपयोग किया जाता है | 

07👉 विश्व का प्रथम डिजिटल computer का क्या नाम है  |
Ans – ENIAC

” यदि हम बात करे दुनिया के पहले computer की तो इनका आकार किसी घर के बड़े हाल के सामान हुआ करता था |
दुनिया का पहला डिजिटल कंप्यूटर ENIAC  था जिसका पूरा नाम ‘इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर ‘ है |

08👉 भारत का प्रथम ऐसा समाचार पत्र कौन सा था जो इन्टरनेट पर उपलब्ध हुआ ? 
 Ans – ‘द हिन्दू ‘

 ” द हिन्दू  एक ऐसा newsPaper था जो भारत में पहली बार इन्टरनेट पर उपलब्ध हुआ था | इसके बाद धीरे धीरे अन्य समाचार पत्र भी इन्टरनेट पर प्रकाशित होना शुरू हुए | 

09👉 CPU का पूरा नाम क्या है ?
Ans – Central Processing Unit 

” computer के Input तथा Output device को आपस में जोड़ने के लिए CPU का उपयोग किया जाता है | यही भाग computer का दिमाग कहलाता है | CPU का हिंदी नाम ‘केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई’ है |

10👉  Computer की कौन सी Memory ‘Hard Disk’ कहलाती है ?
Ans – Secondary Memory

“किसी भी computer में दो मेमोरी पाई जाती है एक primary memory और दूसरी secondary memory | secondary memory वह होती है जिसमे computer डाटा को स्थायी रूप से सुरक्षित रखा जाता है और computer में यह कार्य Hard Disk के द्वारा होता है |”

यह भी पढ़े

11👉 Primary Memory किसे कहा जाता है ?
Ans – RAM को 

” Computer में दो प्रकार की Memory का उपयोग किया जाता है | जिसमे Primary Memory को RAM ( रैम ) कहते है | इसका पूरा नाम Random Access Memory है | “

12👉 Cyber Crime किसे कहते है ?

Ans – इंटरनेट के उपयोग से कम्प्यूटर से सुरक्षित फाइलों को देखना और नष्ट करना, किसी वेबसाइट में परिवर्तन करना, बैंक अकाउंट , डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करना, कंप्यूटर वायरस से प्राइवेट डेटा को नुकशान पहुँचाना आदि साइबर क्राइम कहलाता है।

13👉 DTP का विकास किसके द्वारा किया गया ?

Ans- DTP का पूरा नाम डेस्कटॉप पब्लिशिंग है | इसका विकास मैकिन्टोस कम्पनी द्वारा किया गया था |

14👉 सागा-220 क्या है?

Ans- सागा-220 अत्यधिक तेजी से गणना करने वाला भारतीय सुपर कम्प्यूटर है जिसका निर्माण विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर कंपनी/संस्थान ने किया है?

15👉 आल राइट क्या है ?

Ans- आल राइट विकलांगों के लिए बनाया गया विशेष कंप्यूटर है |

16👉 CPU में कण्ट्रोल यूनिट क्या है ?

Ans- कण्ट्रोल यूनिट CPU का वह भाग है जो अन्य सभी कम्प्यूटर कंपोनेंट्स की गतिविधियों को कोऑर्डिनेट करता है |

# most important computer question in hindi ( Final Word ) :-
यह पोस्ट most important computer question in hindi आपको पसंद आती है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे | और इस तरह के GK question पढ़ते रहने के लिए अभी ज्वाइन करे हमारा फेसबुक पेज |  धन्यवाद …. 

यह भी पढ़े

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *