Computer Keyboard Control Keys in Hindi | कण्ट्रोल कुंजियों के उपयोग
हैलो मित्रों,…. आज हम आपके लिए यहा पर कम्प्यूटर मे स्पेशल कुंजी जैसे Ctrl, Alt, Shift, Space, Caps इत्यादी के माध्यम से प्रयोग होने वालि A से लेकर Z तक उपयोग होने वाली शॉर्टकट की ( Computer Keyboard Control Keys ) के बारे मे अध्ययन करने जा रहे है जिसके माध्यम से आप कम्प्यूटर मे कोई भी बडा कार्य इन शॉर्टकट की के माध्यम से आसानी से कर सकते है |
आप अपने कम्पयूटर मे आपने कार्य को अत्यधिक प्रभाव कारी बना सकते है जिससे की आप जिस भी श्रेत्र मे कम्पयूटर से सम्बंधीत कार्य करे तो उसमे अपना उत्क्रष्ट प्रदर्शन दिखा पाए तथा आपके साथी आपके कार्य की सराहना करने लग जाए ! मेरे द्वारा निचे दर्शाई गयि कंट्रोल के साथ मे प्रयोग कि गई शॉर्टकट कुंजि का आप प्रेक्टिकल अवश्य करे |
computer control keys | computer Control keys in hindi | Keyboard Control Keys | Alt Keys | Shift Keys | Computer Control keys Uses | uses of keyboard Control keys in Hindi |

Keyboard Control Keys के उपयोग
Ctr के लिए प्रयोग कि जाने वालि शॉटकर्ट कुंजी का विवरण हमारे द्वारा निचे दर्शाया गया है !
• Ctrl+A – इसका उपयोग किसी भी फ़ाइल या डाटा को सिलेक्ट कर चयन करने के लिए प्रयोग की जाती है !
• Ctrl+B – इसका उपयोग किसी भी फ़ाइल या डाटा के अंदर जो शब्द दिए गये हो उन्हे गहरा काला करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+C – इसका उपयोग किसी भी फ़ाइल या डाटा की दूसरी प्रति बानाने के लिये प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+D – इसका उपयोग माईक्रोसॉफ़्ट फ़ाइल मे किसी पैज को बुकमार्क करने के लिये प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+E – इसका उपयोग माईक्रोसॉफ़्ट फ़ाइल मे किसी पैज मे टेक्स्ट मध्य मे लाने के लिये प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+F – इसका उपयोग किसी फ़ाइल मे डाटा कि खोज करने के लिये प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+G – इसका उपयोग किसी फ़ाइल मे डाटा की खोज करते समय हमे किस पेज या लाईन परा जाना उसके लिये प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+H – इसका उपयोग किसी फ़ाइल मे खोजे गये डाटा को किसी अन्य नाम से परिवर्तित करवाने के लिये प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+I – इसका उपयोग किसी भी फ़ाइल या डाटा के अंदर जो शब्द दिए गये हो उन्हे तिरछा करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+J – इसका उपयोग इंटरनेट ब्राउजरो मे डॉउनलोड किए गए डाटा को खोलने तथा माइक्रोसोफ्ट वर्ड मे हमारे द्वारा लिखे गये डाटा को जस्टिफ़ाईड करने के लिये प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+K – इसका उपयोग एच टी एम एल तथा माइक्रोसोफ्ट वर्ड मे बनाए गए डाटा कि हाईपलिंक बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+L – इसका उपयोग इंटरनेट ब्राउजरो मे पते कि बार को चुनने तथा माइक्रोसोफ्ट वर्ड मे हमारे द्वारा लिखे गये डाटा को लेफ़्ट मे ले जाने के लिये प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+M – इसका उपयोग वर्ड प्रोसेसर तथा अन्य प्रोग्रामो मे इंडेंट लेने के लिये प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+N – इसका उपयोग नए पेज के निर्माण करने के लिए किया जता है !
• Ctrl+O – इसका उपयोग हमारे द्वारा बनाई गयी फ़ाईल को पुन: कुलवाने के लिए किया जता है !
• Ctrl+P – इसका उपयोग हमारे द्वारा बनाए गये डाटा का हार्ड कॉपी के रुप मे प्रयोगा करने के लिए किया जता है !
• Ctrl+Q – इसका उपयोग हमारे द्वारा माइक्रोसोफ्ट वर्ड मे लगाए गए बुलेटस को हटाने के लिए प्रयोग कीया जाता है !
• Ctrl+R – इसका उपयोग इंटरनेट के ब्राउजर मे पेज को रेलोड करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+S – इसका उपयोग किसी डाटा फ़ाइल को संरक्षित करने के लिये किया जाता है !
• Ctrl+T – इसका उपयोग इंटरनेट के ब्राउजर मे नई टेब खोलने तथा माइक्रोसोफ्ट वर्ड एड्जस्ट करने के लिए किया जाता है !
• Ctrl+U – इसका उपयोग इंटरनेट के ब्राउजर मे ऑपन पेज का व्यू सोर्स देखने तथा माइक्रोसोफ्ट वर्ड मे टेक्स्ट को अंडरलाईन करने के लिए किया जाता है !
• Ctrl+V – इसका उपयोग किसी भी फाइल मे कॉपि किए गये टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+W – इसका उपयोग इंटरनेट के ब्राउजर मे ऑपन टैब को बंद करने के लिए तथा माइक्रोसोफ्ट वर्ड एपलिकेशन को बंद करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+X – इसका उपयोग किसी भी फाइल मे कॉपि किए गये टेक्स्ट को काटने या कट करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+Y – इसका उपयोग किसी भी फाइल मे रिडु या अंडु करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
• Ctrl+Z – इसका उपयोग किसी भी फाइल मे हमारे द्वारा डाटा को लिखने के बाद पहले जेसा बनाने के लिए किया जाता है !
यह भी पढ़िए –
- कंप्यूटर की कुछ महत्वपूर्ण शॉर्टकट की
- कंप्यूटर के महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर
- जनरल साइंस के 30 महत्वपूर्ण प्रश्न
Keyboard Shift Keys के उपयोग
Shift के लिए प्रयोग कि जाने वालि शॉटकर्ट कुंजी का विवरण हमारे द्वारा निचे दर्शाया गया है !
- Shift F1 – प्रिव्यु टेक्स्ट फ़ोरमेटिंग
- Shift F2– कॉपी टेक्स्ट
- Shift F3– टेक्स्ट को चैंज करने के लिए
- Shift F4– किसी भी फाईल मे फाइंड तथा गो टु पर जाने के लिए
- Shift F5– सब्दो को मुव करने तथा इअर्लिअर करने के लिए
- Shift F6– किसि डॉक्युमेंट फाइल मे गो टु पर जाने के लिए
- Shift F7– माइक्रोसोफ्ट वर्ड मे थेसर्स ऑन करने के लिए
- Shift F8– माइक्रोसोफ्ट वर्ड मे करंट सिलेक्शन किए हुए हाइलाइट को कम करने के लिए
- Shift F9– फिल्ड कोड मे स्विच करने के लिए
- Shift F10– माइक्रोसोफ्ट वर्ड मे शॉटकर्ट कोंसेक्चुअल मेन्यु को चालाने के लिए
- Shift F11– पिछली फिल्ड मे वापस जाने के लिए
- Shift F12– किसि डॉक्युमेंट फाइल मे सेव अस करने के लिए
यह भी पढ़ें –
- बायोलॉजी क्वेश्चन आंसर
- कौन सा दिवस कब मनाया जाता है
- प्रशिद्ध पुस्तकें एवं उनके लेखक
- कौन सा पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है
Keyboard Alt Keys के उपयोग
Alt के लिए प्रयोग कि जाने वालि शॉटकर्ट कुंजी का विवरण हमारे द्वारा निचे दर्शाया गया है !
- Alt+Ctrl+C – कॉपीराईट करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
- Alt+Ctrl+R – रजिस्टर्ड करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
- Alt+Ctrl+…….. – कन्टिन्युअस करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
- Alt+Ctrl+T – ट्रेडमार्क का प्रयोग करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
- Alt+Ctrl+E – युरो, डालर प्रतिक का उपयोग करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
- Alt+Shift+T – इसका उपयोग करंट टाईम को जोडने के लिए किया जाता है !
- Alt+Shift+D – इसका उपयोग करंट तारिख को जोडने के लिए किया जाता है !
- Alt+Teb – इसका उपयोग हमे यह बताता है कि हमने कम्प्युटर मे कार्य करते समय कितनि टैब खोल रखी है!
यह भी पढ़ें –
निष्कर्ष Computer Keyboard Control Keys – दोस्तो आपके लिए हमने पहले भी कुछ शॉटकर्ट कुंजी का कंटेंट तैयार किया था तथा इस बार इस कंटेंट मे आपको Ctrl के लिए A to Z तक कि तथा कुछ स्पेशल की का प्रयोग भी हमने इसमे आपको करना बताया है आप सब इसका अध्ययन अवश्य करे तथा अपनी कम्प्यूटर कौशल को और बढाए !