Computer Shortcut Keys In Hindi pdf Free Download
कंप्यूटर का नॉलेज रखने वाला हर व्यक्ति चाहता है की उसकी कंप्यूटर पर कार्य करने की स्पीड अधिक हो | कंप्यूटर पर कार्य की दक्षता को बढ़ाने के लिए हमें कुछ शोर्ट कट तरीके अपनाना चाहिए | आज के इस पोस्ट में हम आपको Computer Shortcut Keys की के बारे में बताने वाले है जिसका उपयोग करके आप अपने कंप्यूटर पर कार्य करने की दक्षता / स्पीड को बड़ा सकते है | हमारी यह पोस्ट Computer Shortcut Keys In Hindi आप pdf में फ्री डाउनलोड भी कर सकते है |

कम्प्यूटर शॉर्टकट कीज क्या होता है
कम्प्यूटर शॉर्ट्कट कुँजी जैसा की नाम से ही प्रदर्शित हो रहा है कि यह कम्प्यूटर मे कि – बोर्ड के माध्यम से कार्य करती है, इसका उपयोग कर हम अपने कम्प्यूटर शब्द कोष को सरल एवं शॉर्ट्कट बना सकते है ! आज के युग मे कई कम्प्यूटर के ज्ञाताओ को कई अनगिनत शॉर्ट्कट कुँजीयो के बारे मे मुजबानी याद है, हम भी आज हमारे स्टुडेंट के लिये कुछ महत्वपुर्ण शॉर्ट्कट के बारे मे आपको निचे दिये प्रश्नो के माध्यम से बताने जा रहै है जो आई. टी.आई. या और भी कोई कम्प्यूटर कोर्स के स्टुडेंट हो ये शॉर्ट्कट कुँजी उनके लिये अतिमहत्वपुर्ण है |
- यह भी पढ़ें – HTML क्या है |
कम्प्यूटर शॉर्टकट कीज का उपयोग कैसे किया जाता है
कम्प्यूटर शॉर्ट्कट कुँजी का उपयोग बडी ही आसानि से किया जा सकता है जिसकि प्रक्रिया के कुछ चरण आपके सामने प्रदर्शित है –
सर्वप्रथम हम अपने कम्प्यूटर मे जिस भी एप्लिकेशन मे हमे शॉर्ट्कट कुँजी का उपयोग करना है उसे रन ( खोलेंगे ) करेंगे !
उदाहरण के लिये मे आपके सामने एक माइक्रोसॉफ़्ट ऑफीस की माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड एप्लिकेशन को ऑपन करता हू जिसके अंदर मे “Discipline is Success of Key” नामक कुछ शब्द लिखता हु अब इन शब्दो को मुझे दोबारा से लिखना हो तो उसके लिए मे “Discipline is Success of Key” को सीलेक्ट ( “Ctrl+A ” शॉर्ट्कट कुँजी के माध्यम से ) करुंगा और जहा पर भी मुझे इस लाईन कि आवश्यकता होगी वहा मे इसे शॉर्ट्कट कुँजी “ Ctrl+C” के माध्यम से कॉपी तथा “Ctrl+V” के माध्यम से की – बोर्ड कि सहायता से पेस्ट कर दुंगा !
इस तरह मेरे द्वारा अगले प्रश्न मे दर्शाई गई शॉर्ट्कट कुँजीयो का प्रयोग आप भी अपने कम्प्यूटर की किसि भी एप्लिकेशन मे आसानी से कर सकते है !
- यह भी पढ़ें – कंप्यूटर क्वेश्चन आंसर
Computer Shortcut keys List A to Z
कम्प्यूटर शॉर्ट्कट कुँजीयॉ कई प्रकार कि होती है जो निम्न है –
Ctrl+A
Ctrl+C
Ctrl+V
Ctrl+S
Ctrl+P
Ctrl+N
Ctrl+M
Ctrl+B
Ctrl+I
Ctrl+U
Ctrl+W
Ctrl+Z
Ctrl+Y
Ctrl+X
Ctrl+E
Ctrl+R
Ctrl+J
Ctrl+L
Ctrl + H
Ctrl + F
Alt F4 (Function Key F4)
Windows & prtSc SysRq
Ctrl + Shift + F
Ctrl + Shift + P
Ctrl + > (Increase Symbol )
Ctrl + < (Decrease Symbol )
Ctrl + = ( Equal Symbol) Subscript
Ctrl + Shift + + ( Plus Symbol) Superscript
Home
Page up
Page Down
Alt + V + N
Alt + V + P
Alt + V + O
Alt + V + Z
Alt + V + U
Alt + V + M
Alt + V + R
Alt + V + D
Alt + I + B
Alt + I + U
Alt + I + T
Alt + I + F
Alt + I + S
Alt + I + M
Alt + I + N
Alt + I + P
Alt + I + O
Alt + O + F
Alt + O + P
Alt + O + N
Alt + O + B
Alt + O + C
Alt + O + T
Alt + O + D
Alt + O + E
Alt + O + K
Alt + T + P
Alt + T + M
Alt + A + W
Alt + A + D
Alt + A + C
Alt + A + M
Alt + A + T
Alt + A + A
Alt + A + W
Alt + A + S
Alt + A + O
Alt + A + G
Alt + W + N
Alt + W + A
Alt + W + S
दर्शाई गई उपरोक्त शॉर्टकट कुँजीयो का उपयोग आप कम्प्यूटर के विभीन्न एपलिकेश्न मे प्रयोग कर अपनी कम्प्यूटर दक्षता को और बडा सकते है |
- यह भी पढ़ें – 1 यूनिट में कितने वाट होते है
कंप्यूटर शॉर्टकट कीज के उपयोग
जैसा कि हमने इससे पह्ले वाले प्रश्न मे कई कम्प्यूटर शॉर्ट्कट कुँजीयां देखी की वह किस तरह से लिखी जाती है, मे आपको यहा पर कम्प्यूटर शॉर्ट्कट कुँजीयो के बारे मे पुर्ण जानकारी देने जा रहा हू कि कौन सी कम्प्यूटर शॉर्ट्कट कुँजी का उपयोग किस कार्य के लिए किया जाता है !
Windows Key – सिस्टम को प्रारम्भ करते है तो हमारे समक्ष कम्प्यूटर कि सबसे पाहली डेस्कटॉप पटल (Screen) दिखाई देती है ! इस पटल पर टास्क बार मे “Start” बटन दिखाई देता है जहा पर कुंजीपटल मे मोजुद विण्डोज कुंजी को दबा कर कम्प्यूटर मे उपयोग होने वाली कई प्रकार कि अर्जीयों को जाँच सकते है
Ctrl+A (“Select All”)– इस शॉर्ट्कट कुँजी का उपयोग हम कम्प्यूटर के अंदर विभीन्न एप्लिकेशन का पुरा डाटा सीलेक्ट करने के लिये Key-Bord के माध्यम से “Ctrl+A” का उपयोग करते है !
Ctrl+C (“Copy”) – इस शॉर्ट्कट कुँजी का उपयोग हम कम्प्यूटर के अंदर विभीन्न एप्लिकेशन के डाटा को “ कॉपी “ करने के लिए उपयोग करते है !
Ctrl+V (“Paste”) – इस शॉर्ट्कट कुँजी का उपयोग हम कम्प्यूटर के अंदर विभीन्न एप्लिकेशन के डाटा को “ पेस्ट “ करने के लिए उपयोग करते है !
Ctrl+S (“Save”) – इस शॉर्ट्कट कुँजी का उपयोग हम कम्प्यूटर के अंदर विभीन्न एप्लिकेशन के डाटा को “ सेव “ करने के लिए उपयोग करते है !
Ctrl+P (“Print”) – इस शॉर्ट्कट कुँजी का उपयोग हम कम्प्यूटर के अंदर विभीन्न एप्लिकेशन के डाटा को “ प्रिंट “ करने के लिए उपयोग करते है !
Ctrl+N (“New”)- इस शॉर्ट्कट कुँजी का उपयोग हम कम्प्यूटर के अंदर विभीन्न एप्लिकेशन के अनदर “ “ नया “ पेज लेने के लिये करते है !
Ctrl+M (“New Slide”)- इस शॉर्ट्कट कुँजी का उपयोग हम कम्प्यूटर के अंदर स्पेशल पॉवर- पॉइंट एप्लिकेशन के लिए नई स्लाईड पेज लेने के लिये करते है !
Ctrl+B (“Bold Word”) – इस शॉर्ट्कट कुँजी का उपयोग हम कम्प्यूटर के अंदर विभीन्न एप्लिकेशन के अनदर लिखे गये डाटा को “ बोल्ड “ करने के लिए उपयोग करते है !
Ctrl+I (“Italic Word”) – इस शॉर्ट्कट कुँजी का उपयोग हम कम्प्यूटर के अंदर विभीन्न एप्लिकेशन के अनदर लिखे गये डाटा को “ ईटालिक “ करने के लिए उपयोग करते है !
Ctrl+U (“Under line Text”) – इस शॉर्ट्कट कुँजी का उपयोग हम कम्प्यूटर के अंदर विभीन्न एप्लिकेशन के अनदर लिखे गये डाटा को “ अंडर्लाईन“ करवाने के लिए उपयोग करते है !
Ctrl+W (“Close Program”) – इस शॉर्ट्कट कुँजी का उपयोग हम कम्प्यूटर के अंदर विभीन्न एप्लिकेशन के अनदर खुली हुई फाईलो को बंद करने के लिए करते है !
Ctrl+Z (“Undo”) – Undo अर्थात परिवर्तन को पुन: उसी क्रम मे लाने के लिए !
Ctrl+Y (“Redo”) – जो परिवर्तन Undo के द्वारा किया किए गए है उन्हें वापस लेने के लिए !
Ctrl+X (“Cut”) – चुने गए मेटर को कट करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Ctrl+F (“Find”) – किसि फाइल मे टाइप किए गए मैटर मे से किसी शब्द को ढुंढने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Ctrl+H (“Find and Replace”) – किसि फाइल मे टाइप किए गए मैटर मे से किसी शब्द को ढुंढने उसे बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Alt+I+U – किसी फाइल मे पेज नबर को प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Alt+I+T – किसी फाइल मे Time and Date को प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Alt+I+S – किसी फाइल मे Symbol को प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Alt+I+B – किसी फाइल मे पेज तथा कॉलम को ब्रेक करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Alt+O+P – किसी फाइल मे पैराग्रफ को सिलेक्ट करके उसकी सेटिंग करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Alt+O+F- किसी फाइल मे टेक्स्ट को सिलेक्ट कर उसकी Font size, Font Style, Uderline, Color, Subseript, Superscript तथा Character Spacing को सेट करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Alt+O+N – किसी फाइल मे सिलेक्ट किए गये टेक्स्ट मे बुलेट्स एवं नम्बर की सेटिंग करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Alt+O+K – किसी फाइल मे पेज के बैकग्राउंड को परिवर्तित करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Alt+T+M – किसी फाइल मे Macro बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Alt+A+M – किसी फाइल मे दो या दो से अधिक सैलो को जोडने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Alt+W+N – विण्डो की एक और Duplicate copy करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Alt+W+A – एक से ज्यादा विण्डो को ओपन करके इन्हे व्यवस्थित करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Alt+W+S – विण्डो को किभाजित (Split) करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
नोट – इस प्रकार उपर दि गयि सभि शॉर्ट्कट कुँजी का आप अपने कम्प्यूटर मे प्रयोग कर सकते है तथा इसके अलावा कि-बोर्ड मे कुछ फक्शन की भी दि गई होति है जो शॉर्ट्कट कुँजी का ही कार्य करति है वो इस प्रकार है !
- यह भी पढ़ें – जानिए कौन सा दिवस कब मनाया जाता है
Function (F1 key) – किसि फाइल मे हेल्प के लिए प्रयोग किया जाता है !
Function (F2 key) – किसि फाइल मे पाठय या ग्राफिक्स को ट्रांस्फर करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Function (F3 key) – किसि फाइल मे ऑटॉकेक्स्ट इंट्री को जोडने के लिए प्रयोग किया जाता है
Function (F4 key) – किसि फाइल कि अनतिम क्रिया दोहराने के लिए प्रयोग किया जाता है !
Function (F5 key) – गो टु कमांड
Function (F6 key) – गो टु नेक्स्ट पेन
F7 – स्पलिंग को जाचने के लिए
F8 – हमारे द्वारा किसि पेरेग्राफ़ को सिलेक्ट किया गया हो तो उसे और आगे बढाने के लिए प्रयोग किया जाता है !
F9 – हमारे द्वारा चयनीत कि गई फिल्ड को अपडेट करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
F10 – किसि मेंयु बार को सक्रिय करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
F11 – अगलि फिल्ड मे जाने के लिए प्रयोग किया जाता है !
F12 – हमारे द्वारा चयनीत कि गई किसि फ़ाईल को दोबारा से संरक्षित करने के लिए प्रयोग किया जाता है !
यह भी पढ़ें –
- मध्य प्रदेश में कुल कितने जिले है
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है | इसमें कौन कौन से कोर्स शामिल है
- प्रमुख किताबें और उनके लेखक के नाम
- कौन सा आविष्कार किसने किया
- ऑब्जेक्टिव टाइप रीजनिंग क्वेश्चन आंसर
Download Computer Shortcut Keys List
निष्कर्ष – प्रिय मित्रो आपको मेंने जो ये उपरोक्त जानकारी साझा करी है इसका पुर्ण तरह से उपयोग करने के बाद ही इसे आप लोगो के लिये Unit Books के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है ! आप सब भी इन Computer Shortcut Keys In Hindi प्रयोग कर कम्प्यूटर के श्रेत्र मे अपनी गुणवत्ता को बढा सकते है तथा समय कि बचत कर सकते है |
यह भी पढ़ें –
- How Many Types Of Computer in Hindi |कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ?
- DCA Course क्या है | DCA Course Syllabus in Hindi
- Computer Keyboard Control Keys in Hindi | कण्ट्रोल कुंजियों के उपयोग
- Computer Shortcut Keys In Hindi pdf Free Download
- जाने HTML full form in Hindi संक्षिप्त जानकारी
- भारत में भ्रष्टाचार पर निबन्ध लिखिए | Corruption in India Essay
- वायु प्रदुषण का निबंध | Vayu Pradushan Ka Nibandh
- इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध | इन्टरनेट क्रान्ति पर निबंध | Internet Kranti Essay In Hindi