Best 100+ Biology General Knowledge in Hindi Short Question Answer | जीव विज्ञान महत्वपूर्ण एक लाइन प्रश्न उत्तर
इस पोस्ट में आप जीव विज्ञानं के कुछ महत्वपूर्ण एक लाइन शोर्ट क्वेश्चन पढने वाले है | यह प्रश्न आपकी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी हो सकते है | Biology General Knowledge in Hindi Short Question Answer को आप निचे दी गी डाउनलोड लिंक से डाउनलोड भी कर सकते है |
Biology General Knowledge in Hindi Short Question Answer

1 मोनोसैकेराइड में शर्करा की कितनी इकाई होती है
Ans – एक
2 राइबोस,राईबुलोस, मेनोस,एरीबीनोस, फैक्टोस,ग्लूकोज किस के उदाहरण है
Ans – मोनोसैकेराइड
3 अंकुरित अनाज में कौन सी शर्करा पाई जाती है
Ans – माल्टोस शर्करा
4 इंसुलिन प्राप्त होता है
Ans – डहलिया पौधों से
5 पौधों में संचित भोजन होता है
Ans – स्टार्च
6 स्टार्च को ओर किस नाम से जाना जाता है
Ans – मंड
7 गन्ने में पाई जाने वाली शर्करा कौन सी है
Ans – सुक्रोस
8 सुंदरता का विटामिन किसे कहते हैं
Ans – विटामिन E
9 कैल्सी फिरौन नाम से किस विटामिन को जाना जाता है
Ans – विटामिन D
10 केलोस्ट्रोल सहायक होता है
Ans – हार्मोन के निर्माण में ओर विटामिन D के निर्माण में
यह भी पढ़ें –
11 अंडे में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है
Ans – एल्बुमिन
12 मनुष्य की त्वचा, बाल ,नाखून ,पक्षियों के पंख जानवरों के नाखून, सिंह के नाखून में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है?
Ans – अल्फा कैरोटीन
13} 14 वर्ष तक की कम उम्र के बच्चों के भोजन में मुख्य दो घटक होना चाहिए
Ans – प्रोटीन
14 कार्यशील महिलाओं को प्रतिदिन कितना प्रोटीन लेना चाहिए
Ans – 40 से 45 ग्राम
15 कौन सा प्रोटीन मनुष्य के जीवन में जाकर विटमिन A में परिवर्तित हो जाता है
Ans – केरोटिन
16 100ग्राम कच्ची मूंगफली के दानों में कितने लीटर दूध के बराबर प्रोटीन पाया जाता है
Ans –1लीटर
17 फर्टिलिटी विटामिन किसे कहते हैं
Ans – विटामिन E
18 प्रोटीन की खोज किसने की
Ans – वर्जिलियस
19 लगभग कितने अमीनो एसिड से प्रोटीन बनता है
Ans – 20 एमिनो एसिड
20 दांत गर्तदंती होते है इनका कितना हिस्सा अंदर रहता है
Ans – 1/3 एक तिहाई
यह भी पढ़ें –
21 मनुष्य के कितने दांत जीवन काल में दो बार आते हैं
Ans – 20
22 जीभ के मध्य किनारे किस स्वाद का पता लगाने में सहायक होते हैं
Ans – खट्टे स्वाद का स्वाद का
23 लार में पाया जाता है
Ans – जल(99%) और एंजाइम(1%)
24 एंजाइम होते हैं
Ans – जैव उत्प्रेरक
25 जटिल भोज्य पदार्थ किस की सहायता से सरल भोज्य पदार्थ में परिवर्तित होता है
Ans – एंजाइम की सहायता से
26 ग्लूकोस में कार्बन अणु होते हैं
Ans – 6
27 शुक्राणु को अस्थाई रूप से कहां रखे जाते हैं
Ans – आधिवृषण
28 खांसी और छिकने जैसी अनैच्छिक क्रियाओं को कौन नियंत्रित करता है
Ans – मज्जा
29 वसा को पायसीक्रत वसा में कौन परिवर्तन करता है
Ans – पित्त रस
30 मृत RBC को को नष्ट करता है
Ans – यकृत
यह भी पढ़ें –
31 हिपेटिक कोशिका पाई जाती है
Ans – यकृत में
32 पित्त रस होता है
Ans – क्षारीय
33 जठर रस होता है
Ans – अम्लीय
34 प्रोटीन को पेप्टान में बदलता है
Ans – पेप्सिन
35 वसा को वसीय अम्ल में परिवर्तित करता है
Ans – जठर लाइपेस
36 आमाशय के म्यूकोसा में पाया जाता है
Ans – जठर ग्रन्थि
37 लवण का मुख्य कार्य
Ans – लार के p H को संतुलित रखना
38 कौन सा एंजाइम भोजन में उपस्थित स्टार्च को माल्टोज शर्करा में बदलता है
Ans – टायलिन एंजाइम
39 लार, आंसू ,पसीना नाक में पाया जाने वाला एंजाइम कोनसा है
Ans – लाइसोजाइमस एंजाइम
40 भोजन को चिकना करता है
Ans – म्यूकस+ पानी
यह भी पढ़ें –
41 दूध में घुलनशील प्रोटीन कोनसा है
Ans – केसिनोजन
42जठर म्यूसिन का कार्य है
Ans – अमाशय की आंतरिक दीवार म्यूकोसा को भोजन के अम्लीयता के प्रभाव से बचना
43 आहारनाल का सबसे बड़ा भाग होता है
Ans – छोटी आंत
44 आमाशय से पचा हुआ भोजन छोटी आंत में पहुँचता है जिसे कहते हैं
Ans – काइम
45 डीओडेनम किसका भाग होता है
Ans – छोटी आंत
46 पित्त रस का P Hमान होता है
Ans – 7.1-8.2 तक
47 यकृत की संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई होती है
Ans – हैपेटिक कोशिका
48 कौन से प्रोटीन का निर्माण यकृत में होता है जो रक्त के थक्के बनाने में सहायक होता है
Ans – फाइब्रिनोजन
49 सेरिब्रम मस्तिष्क के किस भाग का हिस्सा है
Ans – पश्च मस्तिष्क का
50 दाब, ताप ,ठंडा,गर्म का अनुभव करता है
Ans – थेलेमस
इन्हें भी पढ़ें –
- HTML क्या है
- कंप्यूटर की बेस्ट शॉर्टकट की कौन कौन सी है
- कंप्यूटर कीबोर्ड की शोर्टकट की कौन कौन सी है
- कंप्यूटर के समान्य ज्ञान प्रश्न
- कंप्यूटर का DCA कोर्स क्या है |
51. DNA का क्या कार्य है ?
Ans – सभी अनुवांशिक क्रियाओं का संचालन करना तथा यह प्रोटीन संश्लेषण को नियंत्रित करता है
52 ट्रीपेनोसोमा( निंद्रा रोग) रोग किस के काटने से होता है ?
Ans – सीसी (C C) मक्खी के काटने से
53 हाइड्रोफोबिया रोग किसकी वजह से होता है ?
Ans – वायरस की वजह से
54 दिल का दौरा किस कारण से होता है ?
Ans – ह्र्दय में रक्त की आपूर्ति की कमी है
55 टेस्ट ट्यूब बेबी की परिघटना को सही रूप में निरूपित करती है ?
Ans – जब निषेचन बाह्य होता है और विकास आंतरिक होता है यही टेस्ट ट्यूब बेबी की परिघटना है
56यूस्टेकियन नलिका मानव शरीर में कान में पाई जाती है जिसका मुख्य कार्य ?
Ans – कान में हवा के दाब को नियंत्रित करना
57 कौन दिल की धड़कन की दर को कम करता है ?
Ans – परानुकंपीय तंत्रिका
58 रक्तचाप ,श्वसन दर, दिल की धड़कन को कौन बढ़ाता है ?
Ans – अनुकंपीय तंत्रिका तंत्र
59 पाचन तंत्र (स्त्रावण)को बढ़ाता है ?
Ans – परानुकंपीय तंत्रिका
60 केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के कितने भाग होते हैं ?
Ans – 2 (1मस्तिक ऐच्छिक क्रिया होती है और 2मेरुरज्जु= अनऐच्छिक क्रिया होती है)
यह भी पढ़े –
- प्रमुख नोबेल प्राइज विजेता कौन कौन है ?
- मध्य प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान कौन कौन से है ?
- मध्य प्रदेश में कुल कितने जिले है ?
61मस्तिक ओर मेरुरज्जु को कौन नियंत्रित करता है
Ans – परिधीय तंत्रिका तंत्र
62कितनी जोड़ी कपाल तंत्रिका निकलती है
Ans – 12 जोड़ी
63 डाईएनसीफ़िरोल, सेरिब्रम मस्तिष्क के किस भाग का हिस्सा है
Ans – अग्र मस्तिष्क के
64 डाईएनसीफ़िरोल के कितने बाग होते है
Ans – 2 ( थेलेमस, हाइपोथेलेमस)
65 सेरिबेलम , मेडुलॉऑब्लंगेटा, मस्तिष्क के किस भाग का हिस्सा है
Ans – पश्च मस्तिष्क के
66 मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग जो तर्क वितर्क का कार्य करता है
Ans – सेरिब्रम
67 हाइपोथैलेमस का प्रमुख कार्य
Ans – भोजन ,प्यास को नियंत्रण करना ओर शरीर के ताप को नियंत्रित करना
68 इवानोवस्की द्वारा किसकी खोज की गई
Ans – विषाणु की
69 जिरोप्लेथिमिया किस विटामिन की कमी से होता है
Ans – विटामिन A
70 जैविक खाद के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है
Ans – एजोला
71गर्भनिरोधक गोलियों का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है
Ans – पिनकस द्वारा
72 दमा के रोगियों को वायु के स्थान पर क्या दिया जाता है
Ans – विलियम और ऑक्सीजन गैस का मिश्रण
73 टीबी TB के चिकित्सा की खोज किसने करी
Ans – रॉबर्ट कोच
74आर्निथोलॉजी के अंतर्गत किसका अधययन किया जाता है
Ans – पक्षियों का
75 आयोडीन फिनॉल ,हैक्साक्लोरोफिन मुख्यत: कौनसी औषधि है
Ans – प्रतिरोधी औषधि
यह भी पढ़े –
76 किस विटामिन की कमी के कारण हृदयाघात हो सकता है
Ans – विटामिन b1
77 त्वचा की ऊपरी सतह क्या कहलाती है
Ans – एपिडर्मिस
78 मानव शरीर की सबसे शक्तिशाली पेशी कौन सी है
Ans – जबड़े की पेशी
79आयरिस का मुख्य कार्य होता है
Ans – पुतली के आकार को नियंत्रित करना
80 पेचिश के लिए उत्तरदाई प्रोटोजोआ कौन सा है
Ans – एंटअमीबा
81 जनसंख्या का अध्ययन क्या कहलाता है
Ans – डोमोग्राफी
82 चाय में लाल रस्ट रोग किसके कारण होता है
Ans – हरे शैवाल के कारण
83 मानव शरीर का कौन सा भाग (संधि शोथ) घटिया से प्रभावित होता है
Ans – जोड़
84 टिटनेस बीमारी को किस नाम से जाना जाता है
Ans – लॉकजा
85 मानव शरीर का कौन सा अंग टाइफाइड से मुख्य रूप से प्रभावित होता है
Ans – आँते
यह भी पढ़े –
86 जलीय अपघटन में ऊर्जा मुक्त होती है
Ans – ऊष्मा के रूप में
87 कोबाल्ट धातु किस विटामिन में पाई जाती है
Ans – विटामिन B12
88 कोशिका में प्रोटीन का संश्लेषण कहां होता है
Ans – राइबोसोम में
89किस तापमान पर एंजाइम सबसे अधिक सक्रिय होते हैं
Ans – 40 डिग्री सेंटीग्रेड
90भूखा व्यक्ति शरीर के किस भंडार का सबसे अधिक उपयोग करता है
Ans – ग्लाइकोजन का
91 जीवाणु को पादप माना जाता है क्योंकि
Ans – इसमें दृढ़ कोशिका भित्ति होती है
92उपापचय की दर सर्वाधिक किसमें होती है
Ans – चूहों में
93 कार्बोहाइड्रेट का पाचन कहां होता है
Ans – एमाइलोप्सिन द्वारा
94 वायरस कौन से जीव होते हैं
Ans – अकोशिकीय
95 बैक्टीरियोफेज क्या है
Ans – ऐसे वाइरस जो जीवाणु का भक्षण करते है उन्हें बैक्टीरियोफेज कहते है।
96 किडनी कार्यात्मक इकाई क्या है
Ans – नेफ्रॉन
97 मानव त्वचा बिना छाले पड़े अधिकतम कितना तापमान जा सकती है
Ans – 40 डिग्री सेंटीग्रेड
98 कुरिंजी पुष्पके 12 वर्ष में एक बार खेलने का कारण
Ans – प्रकाश अवधिल
99 मनुष्य का अंगूठा बाकी उंगलियों की अपेक्षा अधिक स्वतंत्रता से गति करता है क्योंकि इसमें उपस्थित होती है
Ans – सैंडल संधि
100 हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइऑक्साइड की वजह वायुमंडल में ऑक्सीजन छोड़ते हैं क्योंकि
Ans – दिन के समय प्रकाश संश्लेषण की दर श्वसन से अधिक होती है
यह भी पढ़े –
Best 100+ Biology General Knowledge in Hindi Short Question Answer – यदि इन प्रश्नों में या इनके उत्तर में कोई त्रुटी दिखे तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में सूचित करने का कष्ट करे ताकि त्रुटी को सुधार किया जा सके | और यदि यह पोस्ट आपको पसंद आती है तो कृपया अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करे | हमारी नई पोस्ट की अपडेट पाने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है |
यह भी पढ़ें –
- भारत में भ्रष्टाचार पर निबन्ध लिखिए | Corruption in India Essay
- वायु प्रदुषण का निबंध | Vayu Pradushan Ka Nibandh
- इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध | इन्टरनेट क्रान्ति पर निबंध | Internet Kranti Essay In Hindi
- प्लास्टिक के लाभ और हानि निबंध | Essay On Plastic Pollution
- वायुमंडल किसे कहते है
- अनाज के नाम हिंदी एवं English में | Anaj ke Naam
*******
Title – Best 100+ Biology General Knowledge in Hindi Short Question Answer | जीव विज्ञान महत्वपूर्ण एक लाइन प्रश्न उत्तर
*********
# Biology General Knowledge in Hindi # Biology Question And Answer # जीव विज्ञानं प्रश्न उत्तर # बायोलॉजी शोर्ट क्वेश्चन # Biology Short General Knowledge in Hindi