विश्व में प्रथम | vishva mein pratham | Questions Answers in Hindi

81 भारत का पहला कछुआ पुनर्वास केंद्र कहां खोला गया

उत्तर देखें भागलपुर बिहार

82 भारत का पहला वोटर पार्क कहां स्थापित किया गया

उत्तर देखें गुरुग्राम हरियाणा

83 फॉर्मूला रेस 2 कार रेसिंग इतने वाला पहला भारतीय

उत्तर देखें जोहान दारूवाला

84 हर घर जल योजना लागू करने वाला भारत का प्रथम राज्य

उत्तर देखें गोवा

85 भारत की प्रथम प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ कहां किया गया था

उत्तर देखें दिल्ली

86 भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र कहां स्थापित किया गया

उत्तर देखें उत्तराखंड

87 भारत की सबसे लंबी नदी रोपवे का शुभारंभ किस राज्य में किया गया

उत्तर देखें असम

88 दक्षिण भारत की पहली किसान रेल

उत्तर देखें अनंतपुर आंध्र प्रदेश

89 भारत के प्रथम चुनाव आयुक्त कौन थे

उत्तर देखें सुकुमार सेन

90 भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले प्रथम मंत्री कौन थे

उत्तर देखें श्याम प्रसाद मुखर्जी सन 1950 मव इन्होंने इस्तीफा दिया था

91 राज्यसभा के लिए नामांकित होने वाली भारत की प्रथम महिला फिल्म अभिनेत्री

उत्तर देखें नरगिस दत्त

92 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की प्रथम महिला

उत्तर देखें कमलजीत संधू

93 भारत दौरे पर आने वाले प्रथम अमेरिका राष्ट्रपति

उत्तर देखें डिवाइड डेविड आइजन हावर

94 भारत दौरे पर आने वाले प्रथम ब्रिटिश प्रधानमंत्री

उत्तर देखें गेराल्ड एमसी मिलान

95 भारत दौरे पर आने वाले प्रथम रूसी प्रधानमंत्री

उत्तर देखें निकोलाई ए बुलगारिन

96 विश्वकोश का संकलन करने वाला विश्व में प्रथम व्यक्ति

उत्तर देखें एस्पे ओसिप्स

97 एवरेस्ट शिखर पर पहुंचने वाला पहला विश्व का पगला व्यक्ति

उत्तर देखें शेरपा तेनजिंग भारत के निवासी, एंडमंड हिलेरी न्यूजीलैंड के निवासी

98 भारत की प्रथम महिला एयर बस पायलट

उत्तर देखें दुर्बा बनर्जी

99 प्रथम महिला चेयरपर्सन ऑफ इंडिया एयरलाइंस भारत के प्रथम

उत्तर देखें सुषमा चावला

100 सात रंग सागर चैनल पार करने वाली पहली भारतीय महिला

उत्तर देखें बुला चौधरी

101 भारत के व्यक्ति जो ब्रिटिश संसद का सदस्य बने

उत्तर देखें दादाभाई नरोजी

102 ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी

उत्तर देखें अभिनव बिंद्रा ( 10 मीटर एयर राइफल 2008 में स्वर्ण पदक जीता )

Final Word – तो इस पोस्ट में हमने पढ़ा vishva mein pratham , विश्व में प्रथम से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | उम्मीद करते है यह प्रश्न आपके लिए महत्वपूर्ण रहे होंगे | कृपया इन प्रश्नों को अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करें | और हमारे अगले पोस्ट की अपडेट पाने के लिए हमसे टेलीग्राम पर जुड़े |

Leave a Comment

error: मेहनत कीजिये , ऐसे कॉपी पेस्ट करने से कुछ नही मिलेगा !!