आईटीआई किसे कहते हैं | What is ITI In Hindi

What is ITI In Hindi
What is ITI In Hindi

फ्रेंड्स इस आर्टिकल में हम जानेंगे what is iti in hindi और ITI Full Form के बारे में | जब भी मै किसी  ITI से अंजान व्यक्ति को ITI करने के लिए कहता हूँ तो उनके द्वारा यही सवाल अक्सर पूछा गया है की आईटीआई में क्या है और आईटीआई क्यों करे | तो इस विषय में प्रतिउत्तर देने की कोशिश किया हूँ |

What is ITI In Hindi

ITI Full Form  “Industrial Training Institute ” हे | ITI का हिन्दी नाम ‘ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है | 

वर्तमान  मे शिक्षित बेरोजगारों की संख्या मे भारी वृद्धि  हुयी हे इसका कारण यह है की हमारे युवा साथी एजुकेशन की कोई ऐसी पढ़ाई करते  हे जिसके द्वारा वे  केवल नौकरी करना चाहते हे| पर जब वे पढ़ाई पूरी कर  लेते हे तो उनके सामने एक बड़ी चुनौती आ खड़ी होती हे जिसे competitive Exam कहते हे | 

3-4 साल की ग्रेजुएशन / डिग्री  करने के बाद ज़ब वे प्रतियोगिता परीक्षा पास नहीं कर पाते तो वे शिक्षित बेरोजगार बन जाते हे | यदि आप ITI करते हे तो 2 साल की आई टी आई के बाद आप एक कुशल कारीगर बन जाते हो जिससे की यदि आप कोई प्रतियोगी परीक्षा पास नहीं कर पाते तो आप केवल सरकारी नोकरी नहीं कर सकेंगे पर प्राइवेट कम्पनिया आपको बहुत अच्छे सेलरी पैकेज पर नौकरी देती हे । 

इसके अतिरिक्त आप अपने स्वयं का रोजगार भी कर सकते हे क्युकी 2 साल के इस प्रशिक्षण में आप अपने व्यवसाय से संबधित उन सभी सामग्री की जानकारी प्राप्त कर लेते हे जिसका उपयोग उस व्यवसाय से संबधित कार्य में किया जाता हे । 

इतना ही नहीं स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार आपको लोन भी देती हे जिसके लिए सरकार द्वारा बहुत सारी योजनए भी वर्तमान में चल रही हे ।और सबसे बड़ी बात यह हे की आई टी आई से संबधित बहुत सी जॉब वेकन्सी ऐसी होती हे जिसमे लगभग 70 प्रतिशत प्रश्न आपके द्वारा प्रक्षिक्षण अवधी में आपने पढ़े हे ।

आज हर व्यक्ति पढ़ लिखकर नौकरी करना चाहता हे या यु कहे की हर व्यक्ति नौकर बनाना चाहता हे लेकिन आप ITI के द्वारा स्वयं का रोजगार शुरू कर मालिक बन सकते हो साथ ही अन्य शिक्षित बेरोजगार को नौकरी दे सकते हो | 

यदि यह आर्टिकल What is ITI In Hindi आपको पसंद आया हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे | यदि अन्य कोई जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट करे | 

Leave a Comment

error: मेहनत कीजिये , ऐसे कॉपी पेस्ट करने से कुछ नही मिलेगा !!