MPEB Line Attendant Exam में मुख्य रूप से दो पार्ट होते है पार्ट A में General Apptitude तथा पार्ट B में Technical प्रश्न होते है | इस Line Attendant Mock Test में हम आपके लिए Part B Technical Ability से रिलेटेड संभावित प्रश्नों को शामिल किये है |
line Attendant की परीक्षा में General Apptitude से जुड़े 25 Questions तथा Technical Ability से जुड़े 75 Questions पूछे जाते है | तो आइये इस Line Attendant Mock Test में हम Line Attendant के Part B के Technical Questions को टेस्ट करते है |
MPEB Line Attendant Exam Mock Test Technical Questions
यह क्वेश्चन ITI Electrician और Electrical से रिलेटेड सभी ट्रेड एंड ब्रांच के लिए महत्वपूर्ण है |
- Exam Name : MPEB Line Attendant
- Test Language : Hindi
- Total Questions : 75
- Questions Type : Technical Questions
#1. यदि डीसी मोटर का कार्बन ब्रश घिस जाने पर कितनी लम्बाई पर कार्बन ब्रश को बदलना अनिवार्य होता है ?
#2. डी.सी. मोटर का स्टार्टिंग प्रतिरोध लगभग कितना होता है?
#3. No-load एवं रेटिड RPM पर प्रचालित DC Series Generator के Terminals पर Voltage होगी ?
#4. डी.सी. Generator में कौन सी हानि, Load के साथ परिवर्तित होती रहती है?
#5. कम क्षमता वाली इन्डक्शन मोटर के लिए कौन सा स्टार्टर उपयोग किया जाना चाहिए ?
#6. चुम्बकीय ओवर लोड रीलर की तुलना में ऊष्मीय ओवरलोड रिले …….. होती है ?
#7. लैदरॉयड किस श्रेणी का अचालक पदार्थ है?
#8. क्वाईल का कौन सा भाग स्लॉट से बहार रहता है ?
#9. Single Phase Capacitor Start छोटी मोटर में प्रयुक्त Capacitor का मान कितना होता है ?
#10. घरेलु रेफ्रिजरेटर में निम्न में से कौन-सी मोटर प्रयोग की जाती है?
#11. स्टीम टरबाईन से चलने वाली मशीन क्या कहालाती है ?
#12. एक अल्टरनेटर के फील्ड को कौन सी सप्लाई से जोड़ा जाता है ?
#13. तुल्यकालिक गति होती है ?
#14. सिंक्रोनस मोटर में उतेजना बढ़ाने पर पॉवर फैक्टर का मान ….?
#15. हाफवेव रेक्टिफायर में प्रयुक्त डायोड की संख्या होती है?
#16. रोटरी कन्वर्टर को चालु किया जा सकता है ?
#17. निम्न में से कौन से अवयव का उपयोग अर्द्धचालक के रूप में होता है ?
#18. रेक्टिफायर के आउटपुट पर प्राप्त सिग्नल की प्रकृति होती है ?
#19. किसी ट्रांजिस्टर में तापमान वृद्धि होने पर कलैक्टर धारा पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
#20. ट्रांजिस्टर में निम्न में से कौन-सा क्षेत्र सबसे बड़ा होता है?
#21. SCR अनुप्रयोग क्या है ?
#22. डायक किस दिशा में कार्य करने वाला डिवाइस है ?
#23. निम्न में से कौन-सा बेसिक लॉजिक गेट नहीं है?
#24. बिट्स का समूह कहलाता है ?
#25. कॉलपिट दोलित्र उपयोग करता है?
#26. निम्न मे से कौन-सा ऑसिलोस्कोप का मुख्य भाग नहीं है?
#27. DIN रेल की चोडाई कितनी होती है ?
#28. अति व न्यून वोल्टेज दोष के दौरान उपकरणों को नुकसान होने से बचने के लिए किस प्रकार का रिले उपयोग होता है?
#29. UPS प्रणाली में कौन-सी बैटरी सर्वाधिक प्रयुक्त की जाती है?
#30. इलेक्ट्रोनिक इन्वर्टर को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
#31. लिग्नाइट का उपयोग किसे गर्म करने में किया जाता है?
#32. टरबाईन की गति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?
#33. सौर सैल की आउटपुट वोल्टता होती है ?
#34. निम्न में से किससे ध्वनी प्रदुषण फ़ैलता है?
#35. 3-फेज सर्विस लाईन कहलाती है ?
#36. निम्न में से किस इन्सुलेटर में तार को बिना लपेटे उसके निचले भाग में बने ‘क्लिप’ में कसने की व्यवस्था होती है ?
#37. 250 वोल्ट से कम की वोल्टेज कहलाती है ?
#38. विद्युत आर्क उत्पन्न होता है
#39. निम्न में से इलेक्ट्रिक वाहनो का लाभ है ?
#40. इलेक्ट्रिक वाहनो में कौन-सा घटक नही होता है?
#41. AC परिपथ में फॉर्म फैक्टर का मान है?
#42. कैंडेला की इकाई है?
#43. 500W के लैंप को 5 घंटे जलाने पर विद्युत ऊर्जा की खपत यूनिट में निकालिए ?
#44. 100W विद्युत शक्ति की 250 वोल्ट पर किसी युक्ति का गर्म प्रतिरोध क्या होगा ?
#45. I.E.के नियमों के अनुसार पावर उप परिपथ के लिए अधिकतम भार क्या होता है?
#46. शॉर्ट सर्किट टेस्ट द्वारा ट्रांसफार्मर के किस हानि का निर्धारण किया जाता हैं?
#47. किरचॉफ का पहला नियम है?
#48. AC सर्किट में रिएक्टिव पावर का सूत्र क्या है?
#49. सिस्टम अर्थिंग को किस वायरिंग स्थापना के लिए किया जाना है?
#50. एक शाखा खुली होने पर समांतर परिपथ में क्या प्रभाव होगा?
#51. तीन कला शक्ति मापन में दो वॉट मीटरो में समान रीडिंग दिखाने पर शक्ति गुणांक क्या है
#52. चार कुचालक चालको के समूह का क्या नाम है?
#53. पावर ट्रांसफार्मर का कोर बनाने के लिए किस सामग्री का उपयोग किया जाता हैं
#54. शिरोपरी लाईन मे चालक की लंबाई बढ़ाने हेतु किस प्रकार के जोड़ उपयोग किये जाते हैं?
#55. एक वेबर किसके बराबर होता है?
#56. किस प्रकार के रिले को AC और DC दोनों में संचालित किया जा सकता हैं?
#57. लैंप के फिलामेंट का कार्यकारी तापमान होता है?
#58. मोटर के घूर्णन प्रति मिनट को मापने के लिए किस मीटर का उपयोग किया जाता हैं?
#59. वह कौन सा ट्रांसफार्मर है, जो सेल्फ इंडक्शन सिद्धांत पर कार्य करता है?
#60. यदि किसी कुंडली में धारा प्रवाह की दिशा बदलते है,तो चुम्बकीय ध्रुव पर क्या प्रभाव पड़ता है?
#61. एक रैखिक प्रतिरोध वह होता है, जो……. मानता है?
#62. AC का ओसत मान होता है?
#63. एक सेकेंड में पूर्ण किए गए चक्रो की संख्या कहलाती है ?
#64. प्लेट अर्थिंग के लिए उपयोग प्लेट इलेक्ट्रोड का आकार से कम नही होना चाहिए?
#65. सोडियम वेपर लैंप की औसत जीवन अवधि है?
#66. Alternator का मुख्य कार्य क्या है?
#67. Alternator में excitation के लिए किस प्रकार की शक्ति का उपयोग किया जाता है?
#68. AC theory में, पॉवर फैक्टर को कैसे परिभाषित किया जाता है?
#69. एक फेज़ का वोल्टेज और करंट एक-दूसरे से 90° पर हैं। पॉवर फैक्टर क्या होगा?
#70. Transformer में कौन सा घटक फ्लक्स को मुख्य वाइंडिंग से सेकेंडरी वाइंडिंग तक ले जाता है?
#71. Transformer की efficiency को किससे मापा जाता है?
#72. Alternator का armature winding सामान्यतः कहाँ स्थित होता है?
#73. Transformer में किस प्रकार का करंट प्रवाहित होता है?
#74. Transformer में Eddy Current को कम करने के लिए क्या उपयोग किया जाता है?
#75. यदि Transformer की primary winding पर voltage बढ़ाया जाए, तो secondary winding का voltage क्या होगा?
Results
Other Related Questions Papers and Test