चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक क्या है | What is Unit of Magnetic Flux in Hindi
इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक क्या है | साथ ही इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे चुम्बकीय फ्लक्स किसे कहते है |
चुम्बकीय फ्लक्स किसे कहते है | Magnetic Flux in Hindi
चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित किसी पृष्ट से अभिलंबवत गुजरने वाली कुल चुम्बकीय बल रेखाओं की संख्या को चुम्बकीय फ्लक्स कहा जाता है | और चुम्बकीय फ्लक्स को दर्शाने के लिए Ф का उपयोग किया जाता है |
chumbakiya flux ka si matrak Kya hai
जी हाँ अक्सर यह प्रश्न कई परीक्षाओं में देखने को मिल जाते है जिसका जवाब होगा वेबर होता है | तथा इसका दूसरा मात्रक टेसला वर्ग मीटर होता है |
यह भी पढ़ें –
- वेग क्या है वेग की परिभाषा और मात्रक
- बल की परिभाषा और मात्रक
- त्वरण की परिभाषा और इकाई
- मात्रक क्या है कितने प्रकार के होते है
- एक यूनिट में कितने वाट होते है
- आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड थ्योरी बुक
- खरीफ की फसल कौन कौन सी है
- एसएससी सिलेबस और स्टडी मैटेरियल्स
- मध्य प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रिय उद्यान कौन कौन से है
- भारत में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति कौन कौन है
- मध्य प्रदेश में कुल कितने जिले है सम्पूर्ण जानकारी
तो इस पोस्ट में हम आपको बताये चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक क्या है | उम्मीद करते है यह सवाल और जवाब आपके काम आया होगा | कृपया इस जवाब को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे |