यूनिट क्या है ( Unit in Hindi ) – इस पोस्ट में हम आपको बताये है की मात्रक के बारे में बोले तो Unit क्या है ( Unit In Hindi ) यदि आप भी जानना चाहते है यूनिट से जुडी सम्पूर्ण जानकारी तो यह पोस्ट आप पूरा पढ़ें

इकाई क्या है | Unit in Hindi
किसी भी भौतिक राशि को मापने या तौलने के लिए निर्धारित की गयी स्टैण्डर्ड वैल्यू को उस भौतिक राशि का मात्रक या यूनिट कहा जाता है | उदाहरण – मीटर , लीटर , किलोग्राम आदि |
यूनिट कितने प्रकार की होती है
मात्रकों को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा जाता है –
- मुलभुत मात्रक
- व्युत्पन्न मात्रक
1. मुलभुत मात्रक – जिन मात्रकों का उपयोग मूल राशियों के लिए किया जाता है उन्हें मुलभुत मात्रक अथवा मुलभुत इकाई कहा जाता है | मूल राशियाँ जैसे – लम्बाई , द्रव्यमान , समय आदि |
2. व्युत्पन्न मात्रक – यदि कोई मात्रक दो या दो से अधिक मूल मात्रक से मिलकर बना होता है , तो ऐसे मात्रक को मूल मात्रक कहा जाता है | जैसे – आयतन का मात्रक घन सेंटीमीटर होता है तथा क्षेत्रफल का मात्रक वर्ग सेंटीमीटर होता है |
यदि इन मात्रको को ध्यान से देखे तो इनमे दो मूल मात्रको को आपस में मिलकर एक मात्रक बनाया गया है जैसे घन और सेंटीमीटर , वर्ग और सेंटीमीटर आदि |
मात्रक की पद्धति
मात्रक की मुख्य रूप से चार पद्धति होती है
- M.K.S.पद्धति के मात्रक
- C.G.S. पद्धति के मात्रक
- F.P.S पद्धति के मात्रक
- S.I. पद्धति के मात्रक
सभी प्रकार की पद्धति में मूल राशियों के मात्रक को अलग अलग तरह की छोटी व बड़ी मान में मापा जाता है जैसे –
1. M.K.S. पद्धति के मात्रक – इस पद्धति में मात्रक को निम्न तरीके से लिखा जाता है |
- लम्बाई = मीटर
- द्रव्यमान = किलोग्राम
- समय = सैकंड
2. C.G.S. पद्धति के मात्रक – इस पद्धति में मात्रक को निम्न तरीके से लिखा जाता है |
- लम्बाई = सेंटीमीटर
- द्रव्यमान = ग्राम
- समय = सैकंड
3. F.P.S पद्धति के मात्रक – इस पद्धति में मात्रक को निम्न तरीके से लिखा जाता है |
- लम्बाई = फुट
- द्रव्यमान = पौण्ड
- समय = सैकंड
4.S.I. पद्धति के मात्रक – इसे अंतर्राष्ट्रीय पद्धति भी कहा जाता है इस पद्धति में 7 मात्रक होते है जो निम्न लिखित प्रकार के होते है –
- लम्बाई = मीटर
- द्रव्यमान = किलोग्राम
- समय = सैकंड
- प्रकाश की तीव्रता = कैंडला
- विद्युत् धारा = एम्पीयर
- तापक्रम = केल्विन
- पदार्थ की मात्रा = मोल
इस पोस्ट में हम आपको बताये इकाई क्या है | Unit in Hindi यदि यह पोस्ट आपको पसंद आती है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |