1 Unit me Kitne Watt Hote Hai ? 1 unit = watts

आप जानना चाहते है 1 Unit me Kitne Watt Hote Hai1 unit = watts क्या आप जानते है यूनिट क्या है ? इसका हमारे दैनिक जीवन में क्या उपयोग है ? यूनिट का उपयोग कहाँ किया जाता है ? यदि आप इन सब प्रश्नों के जवाब जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े यहाँ आपको आपके मेन सवाल एक यूनिट में कितने वाट होते है के साथ यूनिट के बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त होने वाली है |

unit me waat
1 unit me waat 

एक यूनिट में कितने वाट होते है | 1 unit = watts 

1 unit = watts – एक यूनिट में 1000 वाट होते है | और यदि हम हमसे किलो वाट के बारे में पूछा जाये तो एक यूनिट में 1 किलो वाट होते है |   

यदि हम बात करे यूनिट क्या है की तो यूनिट विद्युत् ऊर्जा खपत की इकाई होती है | हमारे घरों या औद्योगो में उपयोग की जाने वाली बिजली खपत को मापने के लिए यूनिट शब्द का उपयोग किया जाता है | 

एक यूनिट किसे कहते है

यदि 1000 वाट की कोई बिजली से चलने वाली मशीन या उपकरण 1 घंटे तक उपयोग किया जाये यानि की बिजली से जोड़ा जाये तो वह उपकरण या मशीन 1 यूनिट बिजली की खपत करता है | और इस खपत को KWH ( Kilo Watt Hour ) में मापा जाता है | जिसमे 1 KWH बराबर 1 यूनिट होता है | 

एक यूनिट किसे कहते है – यदि 1000 वाट की कोई बिजली से चलने वाली मशीन या उपकरण 1 घंटे तक उपयोग किया जाये यानि की बिजली से जोड़ा जाये तो वह उपकरण या मशीन 1 यूनिट बिजली की खपत करता है | और इस खपत को KWH ( Kilo Watt Hour ) में मापा जाता है | जिसमे 1 KWH बराबर 1 यूनिट होता है |

कितने वाट में कितने यूनिट

आइये उदहारण से समझाते है कितने वाट मे कितना यूनिट बनता है |    एक 500 वाट का विद्युत् हीटर 1 घंटे में पानी को गर्म करता है | तो इस हीटर द्वारा कितनी यूनिट बिजली खपत होगी ?

प्रश्न में हमको दिया है –

  • हीटर का वाट – 500 वाट 
  • समय – 1 घंटा 

चूँकि हम जानते है  1 KWH बराबर 1 यूनिट होता है मतलब  किलो वाट  X घंटे    1 किलो वाट बराबर होगा 1000 वाट तो    500 / 1000 किलो X 1 घंटा = यूनिट  Ans – 0.5 यूनिट   

मात्रक को अच्छे से याद रखिये ये आपके दैनिक जीवन के नॉलेज को बढाने में मदद करेगा | इस पोस्ट में आपने जाना 1 Unit me kitne waat hote hai 1 unit = watts कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |

Leave a Comment

error: मेहनत कीजिये , ऐसे कॉपी पेस्ट करने से कुछ नही मिलेगा !!