कक्षा 10th के बाद क्या करें ?

कृपया शेयर करे -

कक्षा 10th के बाद क्या करें – प्रिय साथियों जैसा की हम सब जानते है की शिक्षा जीवन का अहम् मूल मन्त्र है जिसे जिसने जितना सही रूचि के अनुसार ग्रहण किया उसे जीवन में सफलता उसी क्रम के अनुसार मिली है और आज हम आपको यहाँ पर यही बाताने जा रहे है की किस प्रकार स्कूली शिक्षा 10 वी के बाद छात्र इस असंजस में पढ़ जाता है की वह अब आगे कोन सा विषय का चयन करे जिससे उसे आगे पढ़ने में रूचि मिले |

यदि आपको 10वी कक्षा के बाद 12वि कक्षा करने में रूचि है तो उसके लिए आपको 11वी कक्षा में विषय का चयन करना आवश्यक हो जाता है | इन विषय से आपको 12वी कक्षा उतीर्ण करने के बाद उच्च विषय के लिए अध्यान करने का मार्ग खुल जाता है| जिसके अन्दर कई विषय होते है जो इस प्रकार है –

10th ke bad Arts Subject – कला संकाय को आर्ट्स भी कहा जाता है इस संकाय से 12वी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 3 वर्षीय डिग्री कोर्सेस में प्रवेश लेना होता है जिसके आधार पर हम किसी स्नातक स्तर की विज्ञाप्ति के आवेदन के लिए पात्र हो जायेंगे तथा इसके बाद हम स्वयं अपना कोई निजी कार्य भी प्रारंभ कर सकते है | कक्षा 11वीं में इस कला संकाय के अन्दर मुख्य विषय आते है जो इस प्रकार है-

गणित संकाय का अर्थ है गणित विषय के साथ 11वी कक्षा से इस विषय का चयन करना तथा इस विषय के साथ 12वी कक्षा को उत्तीर्ण कर कई सारे रास्ते खुल जाते है | इस संकाय का चयन कर आप 12 वी कक्षा के बाद इंजीनियरिंग क्षेत्र, साइंटिस्ट विभाग, साइंस स्पेशलिस्ट, डिफेन्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इत्यादि कई सेक्टर में अपने करियर की शुरुआत कर सकते है | इस संकाय के अन्दर मुख्य विषय आते है जो इस प्रकार है-

जिव विज्ञानं का अर्थ है बायोलॉजी अर्थात इस विषय का चयन कर जो छात्र चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है उसके लिए ये विषय अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसके माध्यम से उसके आगे के अवसर खुल जाते है | इस विषय का चयन कार आप अपना करियर चिकित्सा और हेल्थ , डेंटिस्ट, पेरामेडिकल, और नर्सिंग फिल्ड, फार्मेसी हास्पिटल मेनेजमेंट , साइंटिस्ट और टीचरशिप में भी अपने करियर की एक अनोखी शुरुआत कर सकते है | इस संकाय के अन्दर मुख्य विषय आते है जो इस प्रकार है-

वाणिज्य संकाय को कामर्स भी कहा जाता है | इस विषय का चयन कर हम अपने करियर की शुरुआत मार्केटिंग और बैंकिंग के क्षेत्र में अपने भविष्य को अग्रसर कर सकते है | इस विषय का चयन कार आप अपना करियर सीए, सीएस, ट्रेजरी मेनेजमेंट, बैंकिंग, मार्केटिंग, सेल्स, रिटेल बिजनेस मैनेजर इत्यादि क्षेत्र में अपने जीवन को बना सकते है | इस संकाय के अन्दर मुख्य विषय आते है जो इस प्रकार है-

कृषि संकाय के अन्दर छात्र को 11वी कक्षा के अन्दर इस संकाय का चयन करना पढता है जिसके द्वारा छात्र अपने करियर को एक उचित स्थान दे सकता है तथा इस क्षेत्र में अपना कार्य शुरू कर सकता है / इस संकाय के अन्दर मुख्य विषय आते है जो इस प्रकार है-

गृह विज्ञानं नाम से ही पता चल रहा है की यह घर में होने वाले प्रत्येक कार्य से सम्बंधित विषयों के अध्ययन की जानकारी को अपने पास सहज कर रखता है इसलिए इस विषय के अंतर्गत घर के कार्यो का पूर्ण समावेश दिया गया है| इस विषय का मुख्य उद्धेश्य छात्रों को उच्च जीवन जीने की प्रेरणा देना तथा उनके कोशल एवं सामर्थ का विकास कर अपने जीवन में उन विचारो की उत्त्पति करने से है | इस संकाय के अन्दर मुख्य विषय आते है जो इस प्रकार है-

इस संकाय के अन्दर आई टी आई में चल रहे कोर्सेस का अध्ययन किया जाता है जैसा की मेने आपको कुछ ट्रेड के बारे में ऊपर जानकारी दी है की हम 10 वी बाद इन कोर्सेस को कर सकते है जिनकी लिस्ट में आपके सामने निचे दर्शा रखी | इसमें निम्न ट्रेडो के अन्दर अध्ययन किया जाता है |

दोस्तों इस टोपिक  कक्षा 10th के बाद क्या करें ? के बारे में हमने अपनी जानकारी के अनुसार सभी बातो को स्पष्ट करने की पूरी कोशीस करी जिसे आपको आगे किसी भी सेक्टर में अपने करियर की राह को चुनना हो तो आप इस साईट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है |

यह भी पढ़े –

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *