डाउनलोड करें जीवविज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न पीडीऍफ़ | Biology Objective Questions in Hindi PDF

जीव विज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न Biology Objective Questions in Hindi pdf – इस पोस्ट में हम जीव विज्ञानं के बहुविकल्पीय प्रश्न Biology Objective Questions को पढने वाले है | इन प्रश्नों को आप निचे दी गयी डाउनलोड लिंक से डाउनलोड भी कर सकते है |

Biology Objective Questions in Hindi PDF

1 डिप्थीरिया नामक रोग किस जीवाणु से उत्पन्न होता है

Ans – कोरोनी बेक्टरीयम डिप्थीरिया नामक जीवाणु से

Answer Details – डिप्थीरिया एक संक्रामक रोग होता है जिसमे कोराइन बैक्टीरियम डिप्थीरिया के कारण होता है जिसमे सबसे ज्यादा गले व उपरी वायु मार्ग को संक्रमित करता है इसके साथ यह 5 वर्ष से कम वाले बच्चो व 60 साल से अभिक उम्र वाले वयस्कों में होना का ज्यादा खतरा रहता है इसमें भीड़ – भाड वाले व स्वच्छ वातावरण में रहने वाले कुपोषित लोग संक्रमित होते है |

2 ग्लूकोस ओर ग्लूकोस से कोनसी शर्करा का निर्माण होता है
Ans –माल्टोस

Answer Details – एक अन्य डाइसैकेराइड माल्टोज दो a – D ग्लूकोज इकाईयों से बना होता है | ग्लूकोज सभी जीवो में उर्जा का सबसे महत्वपूर्ण स्त्रोत होता है | ग्लूकोज का स्वाभाविक रूप से होने वाला डी – ग्लूकोज है जबकि एल – ग्लूकोज तुलनात्मक रूप से कम मात्रा में सिंथेटिक रूप से निर्मित होता है |

3 शहद में कोनसी शर्करा पाई जाई है
Ans –फ्रुक्टोस

Answer Details – शहद में लेवुलोज शर्करा पाई जाती है लेवुलोज शहद में पाया जाने वाला मुख्य शर्करा होता है | लेवुलोज को फ्रक्टोज के रूप में भी जाना जाता है | शहद में मुख्य रूप से तीन प्रकार की शर्करा होती है | 1.फ्रक्टोज , 2 . ग्लूकोज , 3 . माल्टोज ,सुक्रोज और अन्य जटिल पदार्थ

4 -ह्रदय संबंधित समस्याओं का पता लगाने हेतु कोनसा टेस्ट किया जाता है
Ans –इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफी

Answer Details –

5 पेसमेकर का मुख्य कार्य है
Ans –ह्रदय गति के कम हो जाने पर इसे सामान्य अवस्था में लाने हेतु

6 सेलुलर गतिविधियों के लिये तत्काल ऊर्जा का स्त्रोत कोनसा है
Ans –एटीपी (ATP)

7 मानव शरीर का कोनसा अंग मानव शरीर मे पानी के संतुलन के किये ज़िमेदार है
Ans –वृक्क / गुर्दें

8 मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को कवर करने वाली झिल्ली किस सूजन की विशेषता किस बीमारी की वजह से होती है
Ans –मस्तिष्कावरण शोथ

9 सफेद फेफड़ों की बीमारी किस उधोग के कार्यकर्ताओं के बीच प्रचलित है
Ans –कपास उधोग

10 मानव मासपेशियों में सिकुड़ा हुआ प्रोटीन कोनसा है
Ans –माइलिन

11 तपेदिक ओर कुष्ठरोग दोनों के उपचार के लिये कोनसी रोगाणुरोधी दवा का उपयोग किया जाता है
Ans –रिफेम्पिसिन

12 नाडी ओर धमनी रक्तचाप का अध्ययन क्या कहलाता है
Ans –स्फीगमोलॉजी

1 3 कोनसा अंग पचे हुए भोजन में पाए जाने वाले विषाक्त पदार्थ को नष्ट करता है
Ans –वृक्क

14 थायराइड ग्रंथि थायराक्सिन के स्राव के लिए किस हार्मोन के कारण सक्रिय होती है
Ans –टी एस एच् (TSH)

15 मच्छर नियंत्रण के लिए किस कीटभक्षी मछली का उपयोग किया जाता है?
Ans –गम्बूसिया

16. रक्त के जमाव के लिए कौन सा खनिज आवश्यक है
Ans –कैल्शियम

17. हाइड्रा के स्रावी कोशिका में कोनसा शैवाल पाया जाता है
Ans –युक्लोरेला

18. किस खनिज की कमी से दांत क्षय होता है
Ans –फ़्लोरिन

19. जीवाणु रोग तपेदिक किस जीवाणु की वजह से होता है
Ans –माइक्रो बेक्टेरियम के कारण

20. मानव कपाल में किताबी अस्थियां होती है
Ans –8

21. मानव रक्त में पाया जाने वाला धक्का रोधी पदार्थ कौन सा है
Ans –हेपरिन

22. मानव रक्त में पाया जाने वाला एंटी एलर्जिक पदार्थ कोनसा है
Ans –हिस्टामाइन

23. प्रोटीन डीएनए से जुड़ता है और कौन सा गुणसूत्र बनाता है
Ans –हीस्टोन

24. वह जैविक प्रक्रिया कौन सी है जिसमें ग्लूकोस और वसा को लिब्रेट ऊर्जा में ऑक्सीकृत किया जाता है
Ans –श्वसन

25. जानवरों में कौन सा अंग केलोस्ट्रोल बनाने के लिए वसा को तोड़ने का कार्य करता है
Ans –यकृत

26. फुल के स्नेह और बंद होने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं
Ans –नस्ट्रिक प्रक्रिया

27. मूत्र का पीला रंग किसके उपस्थिति के कारण होता है
Ans –यूरोक्रम

28. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया किस रंग में सबसे कम होती है
Ans –बैंगनी रंग में

29. भ्रूण विज्ञान के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है
Ans –निषेचन, विकास ,विभाजन ओर विभिन्नता

30.वृषण कौन सा हार्मोन उत्सर्जित करता है
Ans –टेस्टोस्टेरोन हारमोंस

31 सामान्य मनुष्य का हृदय 1 मिनट में 72 बार धड़कता है लेकिन भ्रूण अवस्था में यह कितनी बार धड़कता है
Ans –150 बार

32 ईटाई -ईटाई नामक रोग किस की उपस्थिति के करण होता है
Ans –कैडमियम

33 हानिकारक किरणों के गीत कौन सा मानव अंग सबसे अधिक संवेदनशील है
Ans –फेफड़े

34 एक व्यक्ति अपनी मांसपेशियों में किस एसिड के जमाव के कारण थकान महसूस करता है
Ans –लेक्टिक एसिड

35 क्रोमोसोम किस मुख्य घटक के बने होते हैं
Ans –प्रोटीन तथा डीएनए DAN के

36 अजीब सी हड्डी के रूप में किस तंत्रीका को जाना जाता है
Ans –उल्नर तंत्रीका

37 गर्भाशय में भ्रूण के विकास को जानने के लिए क्या प्रयोग किया जाता है
Ans –अल्ट्रासाउंड किरण

38 तंत्रिका तंत्र की सबसे छोटी कार्यात्मक एवं संरचनात्मक इकाई कौन सी है
Ans –न्यूरॉन

39 कौन सा पिगमेंट मानव शरीर की त्वचा और बालों को रंग प्रदान करता है
Ans –मेकेनिन

40 कौन सा अंग मानव शरीर के रसायनिक कारखाने के रूप में जाना जाता है
Ans –जिगर

41 शराब बनाने हेतु किस जीव का उपयोग किया जाता है
Ans –खमीर

42 सभी कोशिका पहले से मौजूद कोशिकाओं के द्वारा निर्माण होता है यह कथन किसने दिया
Ans –विरचऊ

43 ऑक्सीजन की कमी से कौन सा रोग होता है
Ans –हाइपोएक्जिमा

44 दूध से हमें प्राप्त होता है
Ans –प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम ,पोटेशियम

45 लिंफोसाइट में किसका निर्माण होता है
Ans –एंटीबॉडी का

46 क्योंकि बच्चे से हमें कौन सा तेल प्राप्त होता है
Ans –ताड़पीन

47 एक तेरा के लिए समुद्र मे तैरना आसान होता है नदी के मुकाबले क्योंकि
Ans –समुद्र के पानी का घनत्व साधारण पानी के घनत्व से ज्यादा होता है

48 ग्रासिका मानव शरीर का अंग है जिसे अन्य नाम से भी जाना जाता है
Ans –आहार नाल

49 टेकोमीटर का उपयोग किया जाता है
Ans –वायुयान की गति मापने हेतु

50 मायोपिया एक नेत्र रोग है जिसमे
Ans –व्यक्ति को दूर की वस्तु सही से नही दिखाई देती


टाइटल – डाउनलोड करें जीवविज्ञान बहुविकल्पीय प्रश्न पीडीऍफ़ | Biology Objective Questions in Hindi PDF

यदि किसी भी प्रश्न या उसके उत्तर में कोई त्रुटी हो तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें |

Leave a Comment

error: मेहनत कीजिये , ऐसे कॉपी पेस्ट करने से कुछ नही मिलेगा !!