11सल्फ्यूरिक एसिड के साथ मिश्रित होने पर लिटमस विलयन का रंग कैसा हो जाता है= लाल
12 अवतल लेंस की नाभिक की लंबाई होती है =ऋण आत्मक
13 गतिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा का योग क्या कहलाता है =यांत्रिक ऊर्जा
14 कौन सी धातु ठंडे और गर्म पानी के साथ अभीक्रिया नहीं करती =जिंक
15 जीवाश्म ईंधन के जलने पर मुक्त होने वाले कार्बन, नाइट्रोजन सल्फर के ऑक्साइड होते हैं =अम्लीय
16 तत्व क्या है= जिसे भौतिकी ओर रासायनिक विधि द्वारा सरल पदार्थ में तोड़ा नही जा सकता। उदाहरण लोहा(Fe)
17 यौगिक क्या है=दो या दो से अधिक तत्व आपस मे एक निश्चित अनुपात में जुड़े होते हैं।
18 पानी मे हाइड्रोजन ओर पानी का अनुपात है “=2:1 या 8:1
19 सभी धातुए ठोस अवस्था मे पाई जाती है लेकिन एक धातु जो द्रव अवस्था मे पाई जाती है=पारा(Hg)
20 एक अधातु जो द्रव अवस्था मे पाई जाती है= ब्रोमीन