मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय की सूचि ( Universites in madhya pradesh in hindi ) – इस पोस्ट में आप जानने वाले है की मध्य प्रदेश में कौन कौन से विश्वविद्यालय है |
मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय | Universites in Madhya Pradesh in Hindi
(1) डाँ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की स्थापना सन् 1946 में सागर जिले में हुई थी ।
(2). विक्रम विश्वविद्यालय की स्थापना सन 1957 में उज्जैन में हुई थी|
(3) सन 1956 में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की स्थापना जबलपुर में हुई थी|
(4) सन 1964 में इंदौर के अंदर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की स्थापना हुई|
(5) जीवाजी विश्वविद्यालय की स्थापना सन 1964 में ग्वालियर के अंदर हुई|
(6) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना सन् 1968 में रीवा में हुई थी|
(7) सन 1970 में भोपाल जिले के अंदर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी|
(8) जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना 1964 में जबलपुर जिले में हुई|
(9) सन 1985 में भोपाल के अंदर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी|
(10) माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना 1985 भोपाल में हुई|
(11) सन 1991 में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना चित्रकूट (सतना) में हुई थी|
(12) बोध्द विश्वविद्यालय की स्थापना सांची (रायसेन) में सन् 2012 में हुई थी|
(13) राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना सन 1998 में भोपाल में हुई|
(14) राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय में सन् 1998 में भोपाल में हुई|
(15) महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय की स्थापना सन् 1985 कटनी में हुई थी|
(16) उज्जैन सन 2008 में महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी|
(17) राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक (केंद्रीय) की स्थापना सन 2007 में हुई|
(18) सन 2008 ग्वालियर के अंदर राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई|
(19) राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ,(ग्वालियर )की स्थापना सन 2009 में हुई|
(20) सन 2005 लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना ग्वालियर में हुई|
(21) ग्वालियर शहर के अंदर अटल बिहारी वाजपेई राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना सन 1997 में हुई|
(22) एमिटी विश्वविद्यालय (निजी )ग्वालियर की स्थापना सन 2010 में हुई|
(23) आई.टी.एम .विश्वविद्यालय (निजी) ग्वालियर की स्थापना सन 2011 में हुई|
(24) सन 2007 ,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक (केंद्रीय )की स्थापना हुई|
(25) भोज मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना सन 1991 में भोपाल में हुई|
(26) सन 1991 महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट (सतना) की स्थापना हुई|
(27) मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना सन 2009 जबलपुर में हुई|
(28) सन 2011 में एके एस विश्वविद्यालय सतना की स्थापना हुई|
(29) जे.पी. विश्वविद्यालय की स्थापना सन 2003 में गुना (नीजी) की स्थापना हुई|
(30) सन 2005 जबलपुर शहर में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग विश्वविद्यालय की स्थापना हुई|
(31) स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय की स्थापना सन 2011 सागर में हुई|
(32) गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर की स्थापना सन 1946 में हुई|
(33) सन 1948 में महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की स्थापना इंदौर शहर में हुई|
(34) सन 1955 भोपाल में गांधी चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना हुई|
(35) शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर की स्थापना सन 1955 में हुई|
(36) रीवा शहर में एस.एन. मेडिकल कॉलेज की स्थापना सन 1964 में हुई|
(37) श्री गोविंदराम सेक्सरिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी इंदौर (अशासकीय) की स्थापना सन 1952 में हुई|
(38) सन 1957 में माधव इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना ग्वालियर में हुई|
(39)शासकीय गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना सन 1947 में जबलपुर में हुई|
(40) सन 1964 में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना रीवा में हुई|
(41) मौलाना कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना सन 1960 में भोपाल में हुई|
(42) एस. ए.इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज की स्थापना सन् 1959 में विदिशा में हुई|
(43) उज्जैन शहर में सन 1966 में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हुई|
(44) गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सागर की स्थापना सन 1983 में हुई|
(45) सन 1947 में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय की स्थापना जबलपुर हुई|
(46) शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय की स्थापना सन 1990-91,भोपाल में हुई थी|
(47) सन 2008 में स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर की स्थापना भोपाल में हुई|
(48) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना सन 2009 में इंदौर में हुई|
(49) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च सेंटर सन 2008 में भोपाल में हुई|
Universites in Madhya Pradesh in Hindi – उम्मीद करते है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी कृपया इसे अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर करें | और हमारे अगले अपडेट की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप ज्वाइन करें |
#मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय, # विश्वविद्यालय, #MAdhya Pradesh ke Vishwavidyalay, # universites in madhya pradesh in hindi,# madhya pradesh universites, # mp universites, # universites in mp in hindi,