Question कैल्शियम आक्साइड की जल के साथ अभिक्रिया किस प्रकार की होती है –
- ऊष्माशोषी
- ऊष्माक्षेपी
- अवशोषी
- विस्पोटक
ANSWER – ऊष्माक्षेपी
ANSWER DETEILS – कैल्शियम आक्साइड की जल के साथ अभिक्रिया करता है तो बुझा हुआ चुना उत्पाद के रूप में बनता है | इस अभिक्रिया में कैल्शियम आक्साइड और जल मिलकर एक उत्पाद कैल्शियम हाइड्रोक्साइड अथवा कास्टिक चुना बनाते है | तथा ऐसी अभिक्रिया जिसमे दो या दो से अधिक अभिकारक से एक उत्पाद बनता है संयोजन अभिक्रिया कहते है | इस अभिक्रिया से बुझे हुये चुने के विलयन का उपयोग दीवारों पर सफेद रंगाई के लिये किया जाता है |
Calcium oxide Releted Extra Point
- कैल्शियम आक्साइड रासायनिक यौगिक होता है जो बहुतायत में उपयोग किया जाता है |
- कैल्शियम हाइड्रोक्साइड जल में घुलकर इसका विलयन बनता है जिसे चुने का पानी कहते है |
- किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थो को अभिकारक कहते है |
Calcium oxide Releted question FAQs
संयोजन अभिक्रिया का उदाहरण है –
ऐसी अभिक्रिया जिसमे दो या दो से अधिक अभिकारक से एक उत्पाद बनता है संयोजन अभिक्रिया कहते है | उदहारण – जब कली चुना व पानी आपस में अभिक्रिया करते है तो बुझे चुने का निर्माण होता है |
किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थो को क्या कहते है |
किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थो को अभिकारक कहते है |
रासायनिक अभिक्रिया के लक्षण लिखिए ?
1 . गैस का निकलना तथा अभिकारको की अवस्था में परिवर्तन होना 2 . ऊष्मा का शोषित होना या ऊष्मा का उत्सर्जन होना 3 . रंग परिवर्तन होना
Question कैल्शियम आक्साइड की जल के साथ अभिक्रिया किस प्रकार की होती है – ANSWER – ऊष्माक्षेपी