
Question. यदि मैग्नीशियम रिबन को वायु में दहन किया जाये तो चमकदार श्वेत लौ उत्पन्न होती है एवं यह श्वेत चूर्ण में परिवर्तित हो जाता है | ये चूर्ण रासायनिक रूप से है –
- मैग्नीशियम आक्साइड
- मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड
- मैग्नीशियम कार्बोनेट
- मैग्नीशियम आक्साइड
Answer – ” मैग्नीशियम आक्साइड ”
Answer Details – यह चूर्ण रासायनिक रूप से मैग्नीशियम आक्साइड का चूर्ण है | जब मैग्नीशियम रिबन को वायु में दहन किया जाता है तो चमकदार श्वेत लौ उत्पन्न होने के बाद श्वेत चूर्ण प्राप्त होता है | जब आक्सीजन की उपस्थिति में मैग्नीशियम रिबन का दहन किया जाता है तो मैग्नीशियम आक्साइड में परिवर्तन हो जाता है |
मैग्नीशियम तथा आक्सीजन ऐसे पदार्थ होते है जिनमे रासायनिक परिवर्तन होता है इन्हें अभिकारक कहते है व इस क्रिया में नये प्रदार्थ मैग्नीशियम आक्साइड का निर्माण होता है जिसे उत्पाद कहते है |
Related Extra Point for Magnesium Ribbon
- वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ किया जाता है क्यों की मैग्नीशियम धातु सामान्य ताप पर नम वायु की उपस्थिति में मैग्नीशियम आक्साइड बनाता है जो मैग्नीशियम रिबन के उपरी भाग पर जमा रहता है इसे वायु में जलाने से पहले रेज माल से रगड़ कर साफ किया जाता है ताकि आक्सीजन से संयोग कर सके |
- मैग्नीशियम रिबन – प्रयोगशाला प्रदर्शनों व मैग्नीशियम लेप में प्रयुक्त मैग्नीशियम धातु का एक पतला रिबन होता है |
- मैग्नीशियम कई आम प्रदार्थो में पाया जाता है जैसे पालक व अन्य पत्तेदार हरी सब्जियां , साबुत अनाज आदि सब्जियां शामिल है |
- मैग्नीशियम रिबन हाइड्रोजन गैस के उत्पादन के लिए गरम पानी के साथ प्रतिक्रिया करता है व उत्पादित हाइड्रोजन रिबन से चिपक जाता है |
Questions For Magnesium Ribbon
मैग्नीशियम क्या है ?
मैग्नीशियम एक रासायनिक तत्व है जिसका चिन्ह Mg है व परमाणु संख्या 12 , है |
मैग्नीशियम से क्या फायदा है ?
1 . तनाव व चिंता से राहत दिलाता है | 2 . सिरदर्द में मददगार होता है | 3 . थकान को दूर रखता है |
मैग्नीशियम कौन से फल में पाया जाता है ?
बादाम , काजू में मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है
मैग्नीशियम रिबन को हवा में जलाया जाता है तो क्या बनता है ?
मैग्नीशियम रिबन को जब हवा में जलाया जाता है तो मैग्नीशियम आक्साइड बनता है |
यदि मैग्नीशियम रिबन को वायु में दहन किया जाये तो चमकदार श्वेत लौ उत्पन्न होती है एवं यह श्वेत चूर्ण में परिवर्तित हो जाता है | ये चूर्ण रासायनिक रूप से है – Answer – ” मैग्नीशियम आक्साइड ”