आज की इस पोस्ट में आप पढने वाले है DCA Course क्या है , DCA Course के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए , DCA Course में कौन – कौन से सब्जेक्ट होते है , DCA Course Syllabus in Hindi , Advantage Of DCA Course in Hindi, DCA Course Job Opportunities in Hindi |
DCA Course क्या है
DCA का वास्तविक अर्थ है Diploma In Computer Applications जिसके माध्यम से आप कम्प्यूटर मे होने वाले Basic से लेकर महत्वपुर्ण कार्यो की जानकारी प्राप्त कर सकते है | इस Course के द्वारा आप कई प्रकार की कम्प्यूटर मे प्रयोग होने वाली एप्लिकेशन को विस्तृत सिख सकते है तथा इस कोर्स के माध्यम से आप Online Work किस प्रकार किया जाता है उसके बारे मे भी आसानी से समझ सकते है | इस कोर्स को सिखते समय इसमे कई एसे विषयो का हम अध्य्यन करते है जिनके बारे मे केवल इसी कोर्स के माध्यम से हमे महत्वपुर्ण Application तथा Software का ज्ञान प्राप्त होता है |
DCA Course के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
Diploma In Computer Application Course के लिए छात्र का 12 वी ( विज्ञान, बॉयो, ऑर्ट्स, वाणिज्य इत्यादी ) कक्षा उर्तीण होना अनिवार्य है | यह प्राथमिकता है की जो छात्र 12 वी कक्षा उर्तीण है | वही इस डिपलोमा को करने कि अहर्ताए रखता है | आप लोगो के लिए यह जानना भी आवश्यक है की 12 वी कक्षा उर्तीण छात्र किसी भी Subject का हो सकता है केवल इस कोर्स कि अहर्ताए को पुर्ण करना आवश्यक है | DCA Course के लिए समय सिमा एक वर्ष निश्चित कि गई है जिसके अंतर्गत यह कोर्स 2 सेमेस्टर प्राणालियो मे सम्पन्न होता है |
DCA Course में कौन – कौन से सब्जेक्ट होते है
DCA Course में कुल 2 सेमेस्टर होते है जिसमें निम्न विषय शामिल होते है
सेमेस्टर -1
01 कम्प्यूटर फंडामेंटल
02 पिसी पेकेज ( एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पॉवर्पॉईंट )
03 डाटाबेस युजिंग फ़ॉक्सप्रो
04 डाटाबेस युजिंग एमएस एक्सेस
सेमेस्टर -2
01 आई टी टेंड्स
02 इंटरनेट और ई-कोमर्स
03 मल्टिमीडीया विथ कोरल ड्रा
04 डेस्क टॉप पब्लिशिंग विथ पैज मेकर और फ़ॉटोशॉप
DCA Course Syllabus in Hindi
DCA Course Semester 1st Syllabus in Hindi
01 | Computer Fundamental
01 कम्प्यूटर का इतिहास
02 इनपुट डिवाइस तथा ऑउटपुट डिवाइस
03 कम्प्यूटर स्टॉरेज
04 कम्प्यूटर सॉफ़टवेयर
05 कम्प्यूटर कम्युनिकेशन
02 | PC Package
01 ऑपरेटिंग सिस्टम
02 एमएस वर्ड एप्लिकेशन
03 एमएस वर्ड एड्वांस फ़िचर
04 एमएस एक्सल एप्लिकेशन
05 एमएस पॉवर्पॉईंट एप्लिकेशन
03 | Database Using Foxpro
01 आरडिबिएमएस डाटाबेस
02 फ़ाइल युटिलिटि इन फ़ॉक्सप्रो
03 मेमोरी वेरिएबल्स
04 फ़ॉक्सप्रो प्रोग्रामिंग
05 डाटाबेस
04 | Database using MS Access
01 डाटाबेस का परिचय
02 एमएस एक्सेस मे टेबल बनाना
03 डाट रीलेशनशीप
04 फ़ॉर्मस का परिचय
05 रिपोर्ट का परिचय
DCA Course Semester 2nd Syllabus in Hindi
01 | आई टी टेंड्स
01 मल्टिमिडिया
02 मल्टिमिडिया कमपोनेंट
03 ई-गवर्नेस
04 वायरलेस का परिचय
05 अर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी
02 | इंटरनेट एण्ड ई-कोमर्स
01 इंटरनेट का परिचय
02 इंटरनेट ऑपरेशन तथा अनुप्रयोग
03 एचटिएमएल
04 जावास्क्रिप्ट, सेंटेक्स, स्टेटमेंट
05 ई-कोमर्स का परिचय
03 | मल्टिमिडिया विथ कोरल ड्रा
01 ग्राफिक्स एण्ड मल्टिमिडिया
02 विडियो एण्ड एनिमेशन मल्टिमिडिया
03 कोरल ड्रा का परिचय
04 उपयोगी उपकरण (टुल्स)
05 ईमेज ट्रेसिंग
04 | डीटीपी विथ पैजमेकर एण्ड फॉटोशॉप
01 डीटीपी का परिचय
02 एडोब पैज मेकर -I
03 एडोब पैज मेकर –II
04 फ़ॉटोशॉप का परिचय
05 फ़ॉटोशॉप PSD फाईल
Advantage Of DCA Course in Hindi
- एक वर्षीय DCA Course को करने के उपरांत आप किसी भी संस्था मे कम्प्युटर ऑपरेटर का कार्य करने योग भुमिका निभा सकते है |
- इस डिप्लोमा के माध्यम से आप किसी विज्ञाप्ती मे अहर्ता के आधार पर मांग रहे कम्प्यूटर ज्ञान के माध्यम से उस विज्ञाप्ती को भरने के योग्य उम्मीदवार की भुमिका निभाते है |
- इस DCA Course को करने से आपके सामने रोजगार के अवसर उजागर हो जाते है |
- इस कोर्स के द्वारा आप किसी ऑनलाईन कार्य को घर बेटे कर सकते है |
- डिप्लोमा कोर्स DCA के अंतर्गत कम्प्यूटर का ज्ञान होने के बाद आप स्वयं का व्यव्साय स्थापित कर सकते है |
DCA Course Job Opportunities in Hindi
इस कोर्स को करने के बाद आपको कम्प्यूटर का इतना ज्ञान हो जाता है की आप किसी भी शासकिय, अर्धशासकिय या निजि संस्था मे कार्य करने के योग्य बन जाते है | इसके द्वरा आप पुलिस विभाग, रेल्वे विभाग, हास्पिटल, स्कुल, कॉलेज इत्यादी अन्य कई प्रकार की संस्थाओ मे कार्य कर सकते है |
निष्कर्ष – तो यह थी DCA Diploma कोर्स की जानकारी और DCA Course का Syllabus | उम्मीद करते है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी | कृपया इस जानकारी को अपने साथियों के साथ भी जरुर शेयर |